21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Astrology: शनि की राशि मकर में सूर्य-शुक्र-मंगल की युति, इन 7 राशि वालों के रिश्ते टूटेंगे और धन पर बड़ा संकट का योग!

Astrology: शनि की राशि मकर में जब सूर्य (सत्ता), शुक्र (प्रेम-धन) और मंगल (क्रोध-शक्ति) एक साथ आते हैं, तो एक खतरनाक त्रिग्रही योग का निर्माण होता हैं, इसी के साथ मंगल उच्च होकर रुचक राजयोग भी बनाता है. यह योग कुछ लोगों को शिखर पर पहुंचा सकता है, तो कई के लिए रिश्ते टूटने, धन संकट और मानसिक तनाव का कारण बनेगा.

Astrology: 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति था. ग्रहों के राजा सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं. मकर राशि में पहले से ही शुक्रदेव विराजमान हैं. अब सूर्यदेव और शुक्र एक साथ शनिदेव की मकर राशि में विराजमान रहेंगे. मंगल का गोचर मकर राशि में 16 जनवरी को होने जा रहा है. मंगल अपनी उच्च राशि मकर में जैसे ही प्रवेश करेंगे, त्रिग्रही योग का निर्माण होगा और रुचक राजयोग प्रभावशाली हो जाएगा.

मकर संक्रांति के बाद शादी-विवाह और मांगलिक कार्यों पर रोक

मकर संक्रांति के बाद शादी-विवाह और दूसरे मांगलिक काम नहीं होगा, इसकी वजह है शुक्र ग्रह का अस्त होना. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह 11 दिसंबर 2025 को अस्त हो गए थे और 1 फरवरी 2026 को उदय होंगे. शुक्र को प्रेम, विवाह, दांपत्य सुख और वैवाहिक जीवन का कारक ग्रह माना जाता हैं, जब शुक्र अस्त रहते हैं, तब विवाह जैसे संस्कार शुभ फल नहीं देते, इसी कारण सूर्य के उत्तरायण होने के बाद भी मांगलिक कार्यों पर रोक लगी रहेगी.

मांगलिक कार्यों की शुरुआत कब से होगी

प्रेम, सौंदर्य, सुख, वैभव, विलास, धन, समृद्धि, कला और सभी भौतिक सुख-सुविधाओं के कारक ग्रह शुक्रदेव अस्त हैं. 1 फरवरी 2026 को उदय होंगे. धार्मिक मान्यता के अनुसार, किसी भी ग्रह के उदय के तीन दिन बाद उसके शुभ प्रभाव पूरी तरह माने जाते हैं, ऐसे में 4 फरवरी 2026 से विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों की शुरुआत शुभ मानी जाएगी.

मकर राशि में सूर्य-शुक्र-मंगल की युति का राशियों पर प्रभाव

मेष राशि- सूर्य के प्रभाव से मान-सम्मान और प्रभाव बढ़ेगा, लेकिन मंगल के कारण तीखी वाणी और गुस्सा रिश्तों को नुकसान पहुंचा सकता है. शुक्र भौतिक सुख देगा, पर फिजूलखर्ची से सावधान रहें. लाभ होगा, लेकिन एक गलत फैसला सब पलट सकता है.

वृषभ राशि- शुक्र आपके लिए सुख-सुविधा और प्रेम बढ़ाएगा, मगर मंगल आकस्मिक विवाद खड़ा कर सकता है. सूर्य अहंकार बढ़ा सकता है. विदेश या नई शुरुआत के योग हैं, लेकिन रिश्तों में दूरी आने का खतरा भी रहेगा.

मिथुन राशि- सूर्य से प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनेगा. शुक्र धन और आकर्षण देगा, लेकिन मंगल छिपे झगड़े और धोखे का कारण बन सकता है. भावनाओं में बहकर लिया गया फैसला आर्थिक नुकसान करा सकता है.

कर्क राशि- सूर्य साझेदारी में शक्ति देगा, मगर मंगल रिश्तों में टकराव बढ़ा सकता है. शुक्र भोग-विलास की ओर खींचेगा, जिससे खर्च बढ़ने और तनाव की स्थिति बन सकती है.

सिंह राशि- सूर्य आपकी शक्ति और नेतृत्व बढ़ाएगा, लेकिन मंगल अहंकार और क्रोध को खतरनाक बना सकता है. शुक्र प्रेम और सुख देगा, पर ईगो के कारण रिश्ते टूटने का डर रहेगा.

कन्या राशि- त्रिग्रही योग और रुचक राजयोग से सफलता मिलेगी. सूर्य प्रतिष्ठा बढ़ाएंगे, लेकिन मंगल जल्दबाजी कराएगा. शुक्र भौतिक सुख देगा, पर गलत निवेश से नुकसान संभव है.

तुला राशि- शुक्र आपकी राशि के स्वामी हैं. सुख, पैसा और आकर्षण मिलेगा, लेकिन मंगल ब्रेकअप और विवाद का कारण बन सकता है. सूर्य परिवार में वर्चस्व की लड़ाई पैदा कर सकते हैं.

वृश्चिक राशि- सूर्यदेव सत्ता संघर्ष में सफलता दिलाएंगे. मंगल की ताकत बढ़ेगी और साहस मिलेगा, लेकिन क्रोध नियंत्रण न हुआ तो बड़ा नुकसान तय है. शुक्र विलासिता बढ़ाएगा.

धनु राशि- सूर्य भाग्य जगाएंगे. शुक्र धन और आराम देंगे. मगर मंगल गलत आर्थिक फैसले करा सकते हैं. रिश्तों में कड़वाहट बढ़ने का योग है. नौकरी और व्यवसाय दोनों में तरक्की मिलेगी.

मकर राशि- “सूर्य के प्रभाव से शक्ति और पद-प्रतिष्ठा मिलेगी. शुक्रदेव भोग-विलास और सुख-सुविधाओं की चाह बढ़ाएंगे, जबकि मंगल आक्रामकता और जल्दबाजी को हवा देगा. ऐसे में जरा-सी चूक रिश्तों के साथ-साथ करियर को भी तबाह कर सकती है. यह दौर जितना ताकतवर है, उतना ही आपके लिए खतरनाक भी है.

कुंभ राशि- सूर्य गुप्त शत्रुओं को उजागर करेगा, मंगल मानसिक बेचैनी देगा, शुक्र अनावश्यक खर्च बढ़ाएगा। प्रेम में भ्रम और धन हानि की आशंका रहेगी.

मीन राशि- शुक्र प्रेम और सुख देगा, सूर्य इच्छाएं बढ़ाएगा, लेकिन मंगल भावनात्मक विस्फोट करा सकता है। गलत भरोसा धन और रिश्ते दोनों डुबो सकता है।

सभी 12 राशियों के लिए विशेष संकेत

  • मंगल के कारण क्रोध और टकराव बढ़ेगा.
  • शुक्र के कारण प्रेम और धन में अस्थिरता आएगी.
  • सूर्य के कारण जीवन में अहंकार और सत्ता संघर्ष बढ़ेगा.
  • रुचक राजयोग साहस देगा, लेकिन गलत कदम भारी पड़ेगी.

ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581

Also Read: Numerology: दूसरों के लिए जीने वाली ये लड़कियां, संकट में खुद क्यों रह जाती हैं अकेली?

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel