Astro Tips : हमारे सनातन धर्म में मंत्रों को अद्भुत ऊर्जा का स्रोत माना गया है. जब जीवन में रिश्तों में तनाव, कटुता या दूरियां आ जाती हैं, तब ये दिव्य मंत्र प्रेम और विश्वास की डोर को फिर से मजबूती से बांधने का कार्य करते हैं. यदि श्रद्धा और नियमपूर्वक इन मंत्रों का जाप किया जाए, तो ग्रहों की कृपा प्राप्त होती है और संबंधों में मिठास स्वतः आने लगती है:-
– “ओम क्लीं कृष्णाय गोविन्दाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा” – प्रेम व आकर्षण हेतु
यह मंत्र भगवान श्रीकृष्ण का है, जो प्रेम और आकर्षण के देवता माने जाते हैं. इस मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जाप करें, विशेषकर शुक्रवार या पूर्णिमा के दिन. यह मंत्र मन में प्रेम, करुणा और समझ पैदा करता है और दांपत्य संबंधों में मधुरता लाता है.
– “ओम नमः शिवाय” – वैवाहिक जीवन की स्थिरता हेतु
भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह आदर्श दांपत्य का प्रतीक है. “ओम नमः शिवाय” मंत्र का प्रतिदिन प्रातःकाल शांत मन से जाप करने से पति-पत्नी के बीच प्रेम, समर्पण और सहनशीलता बढ़ती है. यह मंत्र मन की अशांति को शांत करता है.
– “ओम ह्रीं श्रीं लक्ष्मी-नारायणाय नमः” – गृहस्थ सुख हेतु
लक्ष्मी-नारायण की आराधना से न केवल आर्थिक समृद्धि मिलती है, बल्कि वैवाहिक जीवन में भी सुख-शांति आती है. इस मंत्र का जाप घर में एक साथ बैठकर करें, विशेषकर शनिवार या एकादशी के दिन. इससे घर का वातावरण सकारात्मक रहता है और संबंधों में सौहार्द बना रहता है.
– “ओम द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः” – प्रेम संबंधों की मजबूती हेतु
शुक्र ग्रह प्रेम, सौंदर्य और संबंधों के कारक माने जाते हैं. यदि किसी रिश्ते में मनमुटाव या भावनात्मक दूरी हो, तो शुक्र के इस बीज मंत्र का जाप करें. यह मंत्र विशेषकर शुक्रवार के दिन, गुलाबी वस्त्र पहनकर, गुलाब के फूल अर्पित करके जाप करना श्रेष्ठ होता है.
– “ओम रामाय नमः” – रिश्तों में विश्वास और धर्म की स्थापना हेतु
श्रीराम का नाम समर्पण, मर्यादा और कर्तव्य का प्रतीक है. यह मंत्र जीवनसाथी या परिवार के अन्य सदस्यों से संबंध सुधारने में अत्यंत प्रभावी है. यह नकारात्मक सोच को दूर करता है और संबंधों में धर्म, आदर और प्रेम की भावना को जाग्रत करता है.
यह भी पढ़ें : Astro Tips : लाख प्रयासों के बावजूद भी नहीं बचा पा रहे है टूटते रिश्ते को, जानें अहम उपाय
यह भी पढ़ें : Vastu Upay For Father’s Day :फादर्स डे पर अपनाएं ये उपाय, जो बाप-बेटे के रिश्ते को बना देंगे और भी मजबूत
यह भी पढ़ें : Astro Tips For Health : बीमारी में विदेशी दवाईयों ने भी छोड़ दिया है साथ, जानें अहम कारण
इन मंत्रों का जाप श्रद्धा, नियम और संयम से करें. रिश्तों में यदि प्रेम की भावना हो, तो ईश्वर की कृपा अवश्य प्राप्त होती है और टूटे हुए संबंध भी पुनः सजीव हो जाते हैं. मंत्र शक्ति से जीवन में स्थायित्व, मिठास और शुभता का संचार होता है.

