Astro Tips For Married Women: विवाहित स्त्रियों का सुहाग और सौभाग्य उनके शृंगार, कर्म और विशेष वारों पर किए गए धार्मिक नियमों से जुड़ा होता है. हिन्दू धर्म में कुछ विशेष दिन और वार ऐसे होते हैं जिनमें सुहागिन महिलाओं के द्वारा बाल धोना, स्नान करना और पूजा करना अत्यंत शुभ माना जाता है. इससे न केवल उनका सौभाग्य बढ़ता है, बल्कि पति की दीर्घायु, परिवार की खुशहाली और संतति की प्राप्ति भी सुनिश्चित होती है. नीचे प्रमुख वार बताए गए हैं जिन पर सुहागिन महिलाओं को बाल धोने का विशेष ध्यान रखना चाहिए:-
– शुक्रवार
शुक्रवार को बाल धोना लक्ष्मी की कृपा पाने का उत्तम साधन माना गया है. इस दिन सुहागिन महिलाए अपने घर को साफ-सुथरा रखकर पूजा करती हैं. बाल धोने से उनकी शोभा और सौंदर्य बढ़ता है तथा धन-संपत्ति में वृद्धि होती है. साथ ही यह दिन वैवाहिक जीवन में प्रेम और सौहार्द बढ़ाने वाला होता है.
– सोमवार
सोमवार को बाल धोना भगवान शिव की विशेष कृपा पाने का मार्ग है. यह दिन व्रत और उपवास के लिए भी जाना जाता है. बाल धोने से शरीर शुद्ध होता है और मन को भी शांति मिलती है. इसके साथ ही यह दिन पति की लंबी आयु और सौभाग्य के लिए अति महत्वपूर्ण है.
– शनिवार
शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. इस दिन बाल धोना शनि की कृपा पाने और दोष दूर करने के लिए लाभकारी होता है. सुहागिन महिलाओं को शनिवार को बाल धोकर शनि देव की पूजा करनी चाहिए ताकि परिवार पर शनि दोष का प्रभाव न पड़े और जीवन में स्थिरता बनी रहे.
यह भी पढ़ें : Astro Tips For Home: घर के इन स्थानों पर होता है स्वयं ईश्वर का वास, कभी न करें खंडित
यह भी पढ़ें : Astro Tips For Married Women: शादीशुदा महिलाओं को ध्यान में रखनी चाहिए ये बातें, वैवाहिक रिश्ते के लिए है शुभ
यह भी पढ़ें : Kitchen Astrology: इन रंगों से सजाएं रसोईघर, मिलेगा सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा
सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष वारों पर बाल धोना न केवल धार्मिक दृष्टि से शुभ माना गया है, बल्कि यह उनके सौभाग्य, पति की लंबी आयु और पारिवारिक सुख-शांति का भी कारक होता है. इन वारों पर नियमित रूप से बाल धोने से देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है और जीवन में समृद्धि और खुशहाली आती है. इसलिए, धार्मिक अनुशासन के साथ इन उपायों को अवश्य अपनाएं.