18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amalaki Ekadashi 2021 आज, पूजा के लिए जरूरत पड़ेंगी ये सामग्रियां, जानें शुभ मुहूर्त व पारण का सही समय

Amalaki Ekadashi 2021 Date, Puja Vidhi, Vrat Katha, Significance, Samagri List, Paran Time, Shubh Muhurat: आमलकी एकादशी 2021 हर वर्ष की तरह फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनायी जाती है. यह पर्व महाशिवरात्रि और होली के बीच में मनाया जाता है. इस दौरान आंवले की पूजा व भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा-पाठ का महत्व होता है. इस बार यह पर्व 24 मार्च 2021 को सुबह 10 बजकर 23 मिनट से ही शुरू हो जायेगी. जो 25 मार्च 2021 की सुबह 09 बजकर 47 मिनट तक मनाया जाना है.

Amalaki Ekadashi 2021 Date, Puja Vidhi, Vrat Katha, Significance, Samagri List, Paran Time, Shubh Muhurat: आमलकी एकादशी 2021 हर वर्ष की तरह फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनायी जाती है. यह पर्व महाशिवरात्रि और होली के बीच में मनाया जाता है. इस दौरान आंवले की पूजा व भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा-पाठ का महत्व होता है. इस बार यह पर्व 24 मार्च 2021 को सुबह 10 बजकर 23 मिनट से ही शुरू हो जायेगी. जो 25 मार्च 2021 की सुबह 09 बजकर 47 मिनट तक मनाया जाना है.

वहीं, आमलकी एकादशी का पारण मुहूर्त 26 मार्च को सुबह 06 बजकर 18 मिनट से शुरू है. जो 08 बजकर 21 मिनट तक रहेगा. ऐसे में आइए जानते हैं एकादशी व्रत की पूजा सामग्री की पूरी सूची…

एकादशी व्रत पूजा समाग्री

पुष्प: फूल की माला, गुलाब की पंखुड़ियां, दूब, आम के पत्ते

प्रसाद के तौर पर: पेड़ा, बताशा, ऋतुफल, केला

Also Read: Amalaki Ekadashi 2021: 25 मार्च को इस मुहूर्त में मनायी जाएगी आमलकी एकादशी, क्यों इस दिन होती है आंवले की पूजा, क्या है विष्णु पूजा विधि, महत्व व मान्यताएं

अन्य सामग्रियां: इसके अलावा कुशा, मौली, पान, सुपारी, रूई, धूपबत्ती, रोली, तुलसी, केसर, कपूर, अग्निहोत्र भस्म, पंजमेवा, गोमूत्र, गंगाजल, सिंदूर, चंदन, हल्दी, अबीर (गुलाल), अभ्रक, गुलाब जल, मूंग की दाल, धान का लावा, इत्र, शीशा, अक्षत, कच्चा सूत, इलायची, पीली सरसों, नारियल, गोला, पंचपल्लव, मेहंदी, उड़द काले, बिल्वपत्र, पंचरत्न, लाल और सफेद वस्त्र,

नवग्रह पूजा के लिए: कलश, चौकी, शंख, घंटा, गंगासागर, कटोरी, बाल्टी, थाली, कड़छी, पंचपात्र, आचमनी, प्रधान प्रतिमा,अर्घा, अक्षत, जौ, घी, सुवर्ण शलाका, सिंहासन, छत्र, दिया सलाई आदि.

Also Read: Amalaki Ekadashi 2021: अमालकी एकादशी व्रत के दौरान आपको भारी पड़ सकती है ये 8 भूल, जानें इस दिन कैसे करें पूजा, क्या है व्रत विधि

हवन के लिए सामग्री: यज्ञ का कंटेनर या पात्र व समिधा आदि की जरूर पड़ सकती है.

आमलकी एकादशी शुभ मुहूर्त

  • आरंभ तिथि: 24 मार्च को 10 बजकर 23 मिनट से

  • समाप्ति तिथि: 25 मार्च को 09 बजकर 47 मिनट तक

आमलकी एकादशी का पारणा मुहूर्त

  • पारणा मुहूर्त आरंभ मुहूर्त: 26 मार्च को 06 बजकर 18 मिनट 53 सेकेंड से

  • पारणा मुहूर्त समाप्ति मुहूर्त: 26 मार्च को 08 बजकर 46 मिनट 12 सेकेंड तक

  • कुल अवधि: 2 घंटे 27 मिनट तक

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel