Ratha Saptami 2026: कल है रथ सप्तमी, करें सूर्य देव की आरती, मिलेगा आरोग्य का आशीर्वाद

सूर्य देव की आरती
Ratha Saptami 2026: रथ सप्तमी के दिन भगवान सूर्यदेव की पूजा के साथ आरती का गान करना चाहिए. बिना आरती के पूजा अधूरी मानी जाती है. यहां भगवान सूर्य को समर्पित एक आरती गान के बोल प्रस्तुत किए गए हैं.
Ratha Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व सूर्य देव को समर्पित है. वर्ष 2026 में यह पावन पर्व 25 जनवरी को मनाया जाएगा. मान्यता है कि इसी दिन भगवान सूर्य अपने रथ पर सवार होकर उत्तर दिशा की यात्रा प्रारंभ करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रथ सप्तमी के दिन विधि-विधान से सूर्य देव की पूजा और आरती करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही व्यक्ति को रोग, शोक और मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है.
सूर्य देव की आरती
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन।
त्रिभुवन-तिमिर-निकन्दन, भक्त-हृदय-चन्दन॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन॥
सप्त-अश्वरथ राजित, एक चक्रधारी।
दुःखहारी, सुखकारी, मानस-मल-हारी॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन॥
सुर-मुनि-भूसुर-वन्दित, विमल विभवशाली।
अघ-दल-दलन दिवाकर, दिव्य किरण माली॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन॥
सकल-सुकर्म-प्रसविता, सविता शुभकारी।
विश्व-विलोचन मोचन, भव-बन्धन भारी॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन॥
कमल-समूह विकासक, नाशक त्रय तापा।
सेवत सहज हरत अति, मनसिज-संतापा॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन॥
नेत्र-व्याधि हर सुरवर, भू-पीड़ा-हारी।
वृष्टि विमोचन संतत, परहित व्रतधारी॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन॥
सूर्य देव करुणाकर, अब करुणा कीजै।
हर अज्ञान-मोह सब, तत्त्वज्ञान दीजै॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन॥
सूर्य देव की आरती का महत्व
रथ सप्तमी के दिन सूर्य देव की आरती करने से उनके तेज, शक्ति और कृपा की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि नियमित रूप से सूर्य देव की आरती करने से नेत्र रोग, त्वचा संबंधी समस्याएं और कमजोर आत्मबल जैसी परेशानियों से राहत मिलती है.
यह भी पढ़ें: Ratha Saptami 2026: रथ सप्तमी के दिन करें ये उपाय, भगवान सूर्य होंगे प्रसन्न
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. यहां मैं धर्म और राशिफल बीट पर बतौर जूनियर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. इसके अलावा मुझे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर लिखने में रुचि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




