26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होलिका दहन 2025 पर इस विशेष चालीसा का पाठ करें और पाएं हर संकट से मुक्ति

Holika Dahan Chalisa: हिंदू परंपरा के अनुसार, होली से एक दिन पहले होलिका दहन का आयोजन किया जाता है. इसे बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इसके अलावा, होलिका दहन के दिन एक विशेष चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के जीवन में सुख और समृद्धि का आगमन होता है.

Holika Dahan Narsingh Chalisa: होली का पर्व अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. यह एक ऐसा उत्सव है जिसमें पूजा-अर्चना के साथ-साथ रंगों का आनंद लिया जाता है. यह हर वर्ष फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है.

इस वर्ष फाल्गुन पूर्णिमा 13 मार्च 2025 को आएगी. इस दिन, गुरुवार को, होलिका की पूजा के साथ-साथ रात में होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन के समय मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए विभिन्न विशेष उपाय किए जाते हैं.

होलिका दहन के दिन तंत्र शास्त्र के अनुसार, यह विशेष महत्व रखता है. हम आपको एक ऐसी चालीसा के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसका पाठ करने से धन और समृद्धि की प्राप्ति संभव है. आइए हम श्री नृसिंह चालीसा का पाठ करते हैं और इसके लाभों के बारे में जानते हैं. होलिका दहन के दिन इसका पाठ करने से भक्त की इच्छाएं पूरी हो सकती हैं.

इस आरती के बिना पूरी नहीं होती होलिका दहन की विधि

श्री नरसिंह चालीसा

मास वैशाख कृतिका युत हरण मही को भार .
शुक्ल चतुर्दशी सोम दिन लियो नरसिंह अवतार ..
धन्य तुम्हारो सिंह तनु, धन्य तुम्हारो नाम .
तुमरे सुमरन से प्रभु , पूरन हो सब काम ..

नरसिंह देव में सुमरों तोहि ,
धन बल विद्या दान दे मोहि

जय जय नरसिंह कृपाला
करो सदा भक्तन प्रतिपाला

विष्णु के अवतार दयाला
महाकाल कालन को काला

नाम अनेक तुम्हारो बखानो
अल्प बुद्धि में ना कछु जानों

हिरणाकुश नृप अति अभिमानी
तेहि के भार मही अकुलानी

हिरणाकुश कयाधू के जाये
नाम भक्त प्रहलाद कहाये

भक्त बना बिष्णु को दासा
पिता कियो मारन परसाया

अस्त्र-शस्त्र मारे भुज दण्डा
अग्निदाह कियो प्रचंडा

भक्त हेतु तुम लियो अवतारा
दुष्ट-दलन हरण महिभारा

तुम भक्तन के भक्त तुम्हारे
प्रह्लाद के प्राण पियारे

प्रगट भये फाड़कर तुम खम्भा
देख दुष्ट-दल भये अचंभा

खड्ग जिह्व तनु सुंदर साजा
ऊर्ध्व केश महादष्ट्र विराजा

तप्त स्वर्ण सम बदन तुम्हारा
को वरने तुम्हरों विस्तारा

रूप चतुर्भुज बदन विशाला
नख जिह्वा है अति विकराला

स्वर्ण मुकुट बदन अति भारी
कानन कुंडल की छवि न्यारी

भक्त प्रहलाद को तुमने उबारा
हिरणा कुश खल क्षण मह मारा

ब्रह्मा, बिष्णु तुम्हे नित ध्यावे
इंद्र महेश सदा मन लावे

वेद पुराण तुम्हरो यश गावे
शेष शारदा पारन पावे

जो नर धरो तुम्हरो ध्याना
ताको होय सदा कल्याना

त्राहि-त्राहि प्रभु दुःख निवारो
भव बंधन प्रभु आप ही टारो

नित्य जपे जो नाम तिहारा
दुःख व्याधि हो निस्तारा

संतान-हीन जो जाप कराये
मन इच्छित सो नर सुत पावे

बंध्या नारी सुसंतान को पावे
नर दरिद्र धनी होई जावे

जो नरसिंह का जाप करावे
ताहि विपत्ति सपनें नही आवे

जो कामना करे मन माही
सब निश्चय सो सिद्ध हुई जाही

जीवन मैं जो कछु संकट होई
निश्चय नरसिंह सुमरे सोई

रोग ग्रसित जो ध्यावे कोई
ताकि काया कंचन होई

डाकिनी-शाकिनी प्रेत बेताला
ग्रह-व्याधि अरु यम विकराला

प्रेत पिशाच सबे भय खाए
यम के दूत निकट नहीं आवे

सुमर नाम व्याधि सब भागे
रोग-शोक कबहूं नही लागे

जाको नजर दोष हो भाई
सो नरसिंह चालीसा गाई

हटे नजर होवे कल्याना
बचन सत्य साखी भगवाना

जो नर ध्यान तुम्हारो लावे
सो नर मन वांछित फल पावे

बनवाए जो मंदिर ज्ञानी
हो जावे वह नर जग मानी

नित-प्रति पाठ करे इक बारा
सो नर रहे तुम्हारा प्यारा

नरसिंह चालीसा जो जन गावे
दुःख दरिद्र ताके निकट न आवे

चालीसा जो नर पढ़े-पढ़ावे
सो नर जग में सब कुछ पावे

यह श्री नरसिंह चालीसा
पढ़े रंक होवे अवनीसा

जो ध्यावे सो नर सुख पावे
ही विमुख बहु दुःख उठावे

शिव स्वरूप है शरण तुम्हारी
हरो नाथ सब विपत्ति हमारी

चारों युग गायें तेरी महिमा अपरम्पार .
निज भक्तनु के प्राण हित लियो जगत अवतार ..
नरसिंह चालीसा जो पढ़े प्रेम मगन शत बार .
उस घर आनंद रहे वैभव बढ़े अपार ..
इति श्री नरसिंह चालीसा संपूर्णम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें