Ganga Dussehra 2025, Ganga Aarti: आज 5 जून 2025 गुरुवार के दिन गंगा दशहरा मनाया जा रहा है. गंगा दशहरा 2025 पर गंगा आरती का पाठ करना अत्यंत शुभ और पुण्यदायक माना जाता है. इस दिन मां गंगा के अवतरण की पूजा-अर्चना की जाती है, जिससे पापों का नाश होता है और जीवन में शांति और समृद्धि आती है. गंगा आरती से मानसिक शांति मिलती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इस पावन अवसर पर गंगा आरती जरूर करें और मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करें. Ganga Aarti in Hindi
गंगा मैय्या की आरती
Ganga Dussehra 2025 आज, इस मुहूर्त में करें पूजा
हर हर गंगे, जय मां गंगे, हर हर गंगे, जय मां गंगे ॥
ओम जय गंगे माता, श्री जय गंगे माता ।
जो नर तुमको ध्याता, मनवांछित फल पाता ॥
चंद्र सी जोत तुम्हारी, जल निर्मल आता ।
शरण पडें जो तेरी, सो नर तर जाता ॥
॥ ओम जय गंगे माता..॥
पुत्र सगर के तारे, सब जग को ज्ञाता ।
कृपा दृष्टि तुम्हारी, त्रिभुवन सुख दाता ॥
॥ ओम जय गंगे माता..॥
एक ही बार जो तेरी, शारणागति आता ।
यम की त्रास मिटा कर, परमगति पाता ॥
॥ ओम जय गंगे माता..॥
आरती मात तुम्हारी, जो जन नित्य गाता ।
दास वही सहज में, मुक्त्ति को पाता ॥
॥ ओम जय गंगे माता..॥
ओम जय गंगे माता, श्री जय गंगे माता ।
जो नर तुमको ध्याता, मनवांछित फल पाता ॥
ओम जय गंगे माता, श्री जय गंगे माता ।