नयी दिल्ली: आज से माता वैष्णो देवी की यात्रा फिर से आरंभ हो रही है. बताते चलें कि चार दिनों से यात्रा पर रोक लगा दिया गया था. प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर में आये बाढ़ के मद्देनजर यात्रा पर रोक लगायी थी. कल से ही जम्मू और कश्मीर में बाढ़ पर नियंत्रण है और मौसम विभाग की ओर से जारी संदेश में कहा जा रहा है कि अब बारिश की संभावना कमहै.
वैष्णो देवी की यात्रा करने वालों को किसी तरह से कोई परेशानी न हो इसके कारण यात्रा पर रोक लगाया गया था. गौरतलब हो कि चार दिनों से जम्मू और कश्मीर के इलाकों में बाढ़ का कहर जारी था. इसमें 200 से अधिक लोगों की मौत हो गयी. अब भी कई इलाके बाढ़ की त्रासदी से उबर नहीं पाये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर का दौरा कर चुके हैं.