26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्ताहिक तुला राशिफल, जानें रिलेशनशिप को लेकर कैसा रहेगा आपके लिए यह सप्ताह

Weekly Tula /Libra Rashifal In Hindi 12 To 18 July 2020, इस सप्ताह तुला राशि के जातकों को शुरुआत से ही सावधान रहने की जरूरत होगी, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

इस सप्ताह सूर्य राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. सूर्य के राशि परिवर्तन करने से कई राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. इस महीने सूर्य का ही राशि परिवर्तन होगा. सूर्य अभी मिथुन राशि में है. 16 जुलाई को सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य जब भी कर्क राशि में गोचर करते है, तब कर्क संक्रांति मनाई जाती है. इसी दिन कामिका एकादशी भी है. ज्योतिष के अनुसार सूर्य का राशि परिवर्तन एक महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है. जिसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ता है. आइए जानते है कि सूर्य के राशि परिवर्तन करने से तुला राशि वालों पर इसका कैसा असर पड़ेगा…

तुला- इस सप्ताह आप जिद्दी स्वभाव को छोड़कर सभी मुद्दे को दूसरों के दृष्टिकोण से देखने का प्रयास करेंगे, तो आपसी सामंजस्य बना रहेगा. ज्यादा दिन से फंसा हुआ काम का निराकरण हो सकता है. इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की जरूरत है.

करियर बिजनेसः इस सप्ताह आपका मन थोड़ा चंचल या बेचैन रहने की संभावना है.आप प्रतियोगी माहौल में बने रहेंगे और कामकाज में ध्यान के बावजूद आपकी प्रगति थोड़ी धीमी रहने के कारण संयम रखें. दूर स्थान या विदेश संबंधित कार्यों में अभी फंसे काम का निराकरण हो सकता है. कामकाज के सिलसिले में यात्रा की संभावना होगी.

रिलेशनशिपः इस सप्ताह आपके प्रेम संबंधों में स्थिरता रहेगी. आप अपने प्रियपात्र को खुश रखने का पूरा प्रयास करेंगे, लेकिन प्रेम की अभिव्यक्ति में पीछे रहेंगे. इसके अलावा जो नए संबंधों की शुरुआत करने जा रहे हैं, उन्हें भी प्रेम का प्रस्ताव देते वक्त वाणी को अंकुश में रखनी जरूरी है. विवाहित अपने जीवनसाथी के साथ मेल-मिलाप रख सकेंगे.

हेल्थ: इस सप्ताह दांत में दर्द, मसूड़ों की समस्या, गर्दन में या कंधे की मांसपेशियों में दर्द की शिकायत है, उन्हें अभी काफी ध्यान रखना होगा. इसके अलावा ब्लडप्रेशर संबंधी शिकायत रहने की संभावना है. दिल की धड़कन में अनियमितता के साथ ही रीढ़ की हड्डी में दर्द की समस्या हो तो नियमित उपचार लें और डॉक्टर की सलाह के अनुसार परहेज करें,

लकी डेट: 12,15,16

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: रविवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह अपने बिंदास स्वभाव और गलत दोस्तों की संगत छोड़ना होगी अन्यथा पढ़ाई पर इसका विपरित असर पड़ेगा.

उपाय: इस सप्ताह सावन में शिवजी को दही, शहद और इत्र चढ़ाना बेहद लाभकारी माना जाता है.

Also Read: सप्ताहिक मेष राशिफल, जानें रिलेशनशिप को लेकर कैसा रहेगा आपके लिए यह सप्ताह
Also Read: सप्ताहिक वृष राशिफल, जानें काम काज को लेकर कैसा रहेगा आपके लिए यह पूरा सप्ताह
Also Read: सप्ताहिक मिथुन राशिफल, इस सप्ताह आपको सतर्क रहने की जरूरत है, बढ़ सकती है परेशानी
Also Read: सप्ताहिक कर्क राशिफल, इस सप्ताह रहना होगा सतर्क, जानें किन कारणों से बढ़ेगी आपका टेंशन
Also Read: सप्ताहिक सिंह राशिफल, जानिए इस सप्ताह किन कारणों से बढ़ सकती है आपकी बेचैनी
Also Read: सप्ताहिक कन्या राशिफल, जानें करियर और बिजनेस को लेकर कैसा रहेगा आपके लिए यह सप्ताह
Also Read: सप्ताहिक तुला राशिफल, जानें रिलेशनशिप को लेकर कैसा रहेगा आपके लिए यह सप्ताह
Also Read: सप्ताहिक वृश्चिक राशिफल, जानें रिलेशनशिप और स्वास्थ्य को लेकर कैसा रहेगा आपके लिए यह सप्ताह
Also Read: सप्ताहिक धनु राशिफल, जानें इस सप्ताह क्यों बढ़ सकती है आपकी परेशानी
Also Read: सप्ताहिक मकर राशिफल, जानें इस सप्ताह आपको कहां सतर्क रहने की जरूरत है
Also Read: सप्ताहिक कुंभ राशिफल, जानें इस सप्ताह आर्थिक समस्याओं के लिए क्या है खास, कहां रहना होगा सतर्क
Also Read: सप्ताहिक मीन राशिफल, इस सप्ताह आपके लिए नए विचार और नई उम्मीदें लेकर आयेगा

दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी

ज्योतिर्विद

संपर्क सूत्र न.-

9430669031

Rashifal posted by : Radheshyam kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें