Weekly Horoscope 17- 23 August 2025: अगस्त का तीसरा सप्ताह कई राशि जातकों के लिए शुभ संकेत लेकर आ रहा है. इस दौरान कई ग्रह-नक्षत्र महत्वपूर्ण परिवर्तन करेंगे. दैत्यों के गुरु शुक्र इस सप्ताह कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से ही बुध विराजमान हैं. बुध और शुक्र की यह युति लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण करेगी. साथ ही सप्ताह की शुरुआत में ही ग्रहों के राजा सूर्य अपनी ही राशि सिंह में प्रवेश करेंगे, जिससे केतु के साथ उनका संयोग बनेगा. मंगल कन्या राशि में रहकर मीन राशि में स्थित वक्री शनि के साथ समसप्तक योग और कुंभ राशि में विराजित राहु के साथ षडाष्टक योग बना रहे हैं.
यह सप्ताह कई राशि वालों की किस्मत चमकाने वाला साबित हो सकता है. लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे, करियर में नए अवसर मिलेंगे और नई नौकरी के संकेत भी मिल सकते हैं. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों का 17 से 23 अगस्त 2025 का साप्ताहिक राशिफल…
मेष – इस सप्ताह आपकी विद्या, बुद्धि और रचनात्मकता निखरेगी. नए काम की शुरुआत के लिए समय शुभ है. परिवार में शुभ आयोजन हो सकता है. आर्थिक मामलों में लाभ मिलेगा, हालांकि संचित धन का कुछ हिस्सा खर्च भी हो सकता है.
वृष – पढ़ाई, करियर और कार्यक्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. आपके प्रयासों की सराहना होगी. पारिवारिक रिश्तों में मेल-जोल बढ़ेगा. लाभदायक यात्रा के योग बन रहे हैं.
मिथुन – स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें. कार्यस्थल पर प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है. पुराने मित्र से मुलाकात मन को प्रसन्न करेगी. भूमि या भवन से जुड़े काम पूरे हो सकते हैं.
कर्क – कारोबार में नई योजनाएं फलीभूत होंगी. दांपत्य जीवन में सामंजस्य और प्रेम बना रहेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, मगर खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी है. छात्रों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं.
सिंह – आत्मविश्वास बढ़ेगा और कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या सम्मान मिल सकता है. सामाजिक कार्यों में भागीदारी बढ़ेगी और मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा.
कन्या – परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा. किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. पैतृक संपत्ति से लाभ की संभावना है.
तुला – जीवनसाथी का सहयोग और समर्थन मिलेगा. प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी. व्यापार में साझेदारी से लाभ होगा. यात्राएं शुभ और लाभकारी साबित होंगी, साथ ही आय के नए स्रोत खुलेंगे.
वृश्चिक – कार्यक्षेत्र में बड़े अवसर आपके सामने आ सकते हैं. मेहनत का पूरा फल मिलेगा. पुराने विवाद सुलझेंगे. निवेश के लिए समय सही है, बस जल्दबाजी से बचें.
धनु – भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. धार्मिक कार्यों में मन लगेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता की संभावना है. परिवार में किसी के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें.
मकर – नौकरी बदलने या नई जिम्मेदारी संभालने का मौका मिल सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. वाहन या संपत्ति खरीदने के योग हैं. जीवनसाथी के साथ मधुरता बनी रहेगी.
कुंभ – मित्रों और सहयोगियों से सहयोग मिलेगा. विदेश यात्रा के अवसर मिल सकते हैं. पढ़ाई और करियर में तरक्की होगी. नए लोगों से जुड़ाव लाभकारी रहेगा.
मीन – रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी. मनचाही उपलब्धियां हासिल होंगी. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाने में संतोष और खुशी का अनुभव होगा.

