16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Singh Varshik Rashifal 2026: सिंह राशि वालों पर शनि और राहु की दृष्टि रहेगा कष्टकारी, अक्टूबर के बाद शुरू होगा गोल्डन टाइम

Singh Varshik Rashifal 2026: साल 2026 में शनि और राहु के अशुभ प्रभाव से आपको कार्यक्षेत्र में सफलता जल्दी नहीं मिलेगी. जून के बाद परिवार में मतभेद हो सकता है. अविवाहित जातकों के लिए प्रेम संबंधों में स्थिरता आएगी. पढ़ें वार्षिक सिंह राशिफल

Singh Varshik Rashifal 2026: सिंह राशिफल 2026 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) ज्योतिषाचार्य एवं आध्यात्मिक गुरु डॉ श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि साल 2026 में शनि मीन राशि के अष्टम भाव में रहेंगे. 25 नवंबर तक राहु कुंभ राशि के सप्तम भाव में रहेंगे तथा मकर राशि के छठे भाव में गोचर करेंगे. वर्ष के पूर्वार्ध में बृहस्पति मिथुन राशि के एकादश भाव में रहेंगे तथा 2 जून को कर्क राशि के प्रथम भाव में गोचर करेंगे. 31 अक्टूबर को बृहस्पति तीव्र गति से चलते हुए सिंह राशि के प्रथम भाव में प्रवेश करेंगे. इस वर्ष मंगल अपनी सामान्य गति से भ्रमण करेंगे. वर्ष की शुरुआत में 1 फरवरी तक शुक्र अस्त रहेंगे तथा अक्टूबर में भी चौदह दिन अस्त रहेंगे.

Singh Varshik Rashifal 2026: सिंह राशि वालों का करियर 2026 में कैसा रहेगा

करियर- इस वर्ष कार्यक्षेत्र में आपके लिए महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं. शनि और राहु के अशुभ प्रभाव से आपको कार्यक्षेत्र में सफलता जल्दी नहीं मिलेगी. आपके गुप्त शत्रु और विरोधी आपके कार्य में बाधा उत्पन्न करने के लिए तैयार रहेंगे. व्यवसाय को लेकर मानसिक तनाव में रहेंगे. निवेश करते समय सोच-समझकर निर्णय लें. 2 जून के बाद समय अवधि प्रतिकूल रूप से प्रभावित होगी. उस समय आपको धोखा मिल सकता है. साल के अंत में राहु और बृहस्पति दोनों का गोचर अनुकूल हो जाएगा. उस समय आपके व्यापार और कार्यक्षेत्र से लाभ मिलने लगेगा.

सिंह राशि वालों का रिलेशनशिप 2026 में कैसा रहेगा

वर्ष की शुरुआत में आपकी सामाजिक पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आपकी लव लाइफ शानदार रहेगी. भाइयों का सहयोग मिलेगा. जून के बाद परिवार में मतभेद हो सकता है. अविवाहित जातकों के लिए प्रेम संबंधों में स्थिरता आएगी. सप्तम भाव में राहु के कारण आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ समय बिताना मानसिक संतुलन देगा. मित्रों और सामाजिक संबंधों में सक्रियता बनाए रखना लाभकारी रहेगा.

सिंह राशि वालों का स्वास्थ्य 2026 में कैसा रहेगा

वर्ष की शुरुआत में शनि और राहु के प्रतिकूल गोचर के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आपको परेशान करेगी. स्वास्थ्य में अचानक गिरावट आएगी, लेकिन एकादश भाव में बृहस्पति के कारण शीघ्र ही सुधार होने के योग है. 2 जून के बाद आपकी सेहत खराब होगी. बारहवें भाव में बृहस्पति के जलीय राशि में होने के कारण आप कफ या मौसम से जुड़ी बीमारियों से ग्रसित हो सकते है.

उपाय: माथे पर हल्दी‑चंदन‑केसर का तिलक लगाएँ और रोज सूर्य को अर्घ्य दें. मंगलवार को हनुमान पूजा करें.

Also Read: Shani Effect on Rashi: मार्गी शनि और शुक्र-बुध की जोड़ी 2026 में इन राशियों को बनाएगी धनवान, भाग्योदय के दुर्लभ और अद्भुत संयोग

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel