17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Scorpio Weekly Horoscope: भागादारी के कामकाजों में आपको साझेदार की मदद प्राप्त होगी

Scorpio Weekly Horoscope: वृश्चिक राशि वालों के लिए ये सप्ताह (31 जुलाई 2022 से 6 अगस्त 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं वृश्चिक राशि का साप्ताहिक राशिफल.

वृश्चिक-इस सप्ताह आपके लिए शानदार रहेगा.ऐसी संभावना है कि कोई आपको ग़लतफ़हमी में डाल सकता है. ऐसे में अच्छा होगा कि आप अपने व्यवहार को गंभीर बनाए रखें.आपके लिए यह सलाह कि आप अपने ऊपर अधिक ध्यान दें. छोटी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अपने खाने-पीने की आदत को व्यवस्थित रखें.

करियर-बिजनेस

इस सप्ताह व्यवसाय में आप धीमी पर स्थिर गति से आगे बढ़ेंगे.इससे आपको आगे आने वाले समय में आर्थिक लाभ प्राप्त होगा.नए कार्य करने या वर्तमान कामकाज के विस्तार हेतु योजना बनाएंगे.भागादारी के कामकाजों में आपको साझेदार की मदद प्राप्त होगी.

रिलेशनशिप

इस सप्ताह घर पर काफी व्यस्तता रहेगी. कुछ न कुछ ऎसे काम बनेंगे जिनमें आप स्वयं को न चाहते हुए भी शामिल करेंगे पर आपका समझदारी से किया हुआ कार्य दूसरों पर बेहतर प्रभाव भी डालेगा और इसके चलते परिवार में रिश्तों में मज़बूती भी आएगी.

हेल्थ

इस सप्ताह आप नकारात्मकता का अनुभव कर सकते हैं.महिलाओं के शरीर में रक्त की कमी परेशानी दे सकती है. व्यर्थ की चिंता के चलते स्वयं की अनदेखी परेशानी दे सकती है. खान पान में होने वाले बदलाव व लापरवाही के कारण हेल्थ पर इसका सीधा असर पड़ सकता है. चोट लगने या वाहन इत्यादि के कारण परेशानी हो सकती है.

लकी डेट:2,4,6

लकी कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी

इस सप्ताह अभी आपको धैर्य बनाए रखने की जरुरत है.किसी पर अत्यधिक विश्वास करने से बचें.

उपाय

इस सप्ताह किसी विकलांग और गरीब को सामर्थ्य अनुसार दान करें.पीपल पर दीपक प्रज्जवलित करें और तिल दान करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें