सिंह
सिंह साप्ताहिक राशिफल
कैरियर— इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में मिश्रित फलदायक सिद्ध होगा.पिछले कुछ दिनों से चली आ रही कैरियर में चिन्ताकारक स्थितियों में सुधार होगा.अभी तक आपके बिजनेस में जो मंदी आई हुई थी,वह एक बार फिर तेजी पकड़ लेगी.आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.उच्चशिक्षा ग्रहण करने वाले युवक-युवतियों को सफलता मिलेगी.शोध एवं यात्रा संबंधी प्रवृत्तियां गति पकड़ेगी.सोसाइटी में आपको रिस्पेक्ट बढ़ेगी.
पर्सनल लाइफ
इस सप्ताह लव लाइफ में कुछ चेंजेस आएंगे,गुप्त शत्रुओं का षड़यंत्र विफल होगा.आपसी सम्पर्क में आन्तरिकता बढ़ेगी.और एक दूसरे को समझने में पहले आसानी होगी.यदि पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा है और विवाह करने को इच्छुक हैं तो भाग्य आपका साथ देगा.
फैमिली लाइफ
इस सप्ताह फैमिली लाइफ आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा.वैवाहिक जीवन में सुख-शांति का अनुभव करेंगे. मनोरंजन तथा मेल-जोल और मित्रों,भोज और समारोहों में सम्मिलित करने का अवसर मिलेगा और इसके लिए आपकी आंतरिक प्रवृत्ति भी होगी.पूंजी निवेश सम्बन्धी योजनाएं पर विशेष ध्यान दें.
शुभ दिन- बुधवार, शुक्रवार
शुभ रंग- सफेद, हरा
शुभ तारीख- 2, 5
डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची