13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weekly Rashifal, 22 से 28 अगस्त 2021: यह सप्ताह इन 3 राशि वालों के लिए रहेगा अत्यधिक कष्टदायक

Saptahik Rashifal - इन राशिवालों के लिए अगस्त माह के चौथा सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे सप्ताह की प्लानिंग कर सकें...

मेष- इस सप्ताह कोई भी योजना बनाने से पहले अपना बजट नियंत्रित रखें, क्योंकि इसका आगे आने वाले समय में खराब असर भी पड़ सकता है. आपके लिए यह सप्ताह पूरी तरह मनोरंजन से भरपूर होगा. लेकिन कोई भी योजना समझदारी के साथ बनाएं.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह आपका ध्यान अपने काम की तरफ कम होगा, लेकिन खुशी की बात यह है कि इसका आपके बिजनेस या करियर पर खराब असर नहीं पड़ेगा. इस मामले में आप अपने अधीनस्थों पर भरोसा कर सकते हैं. इस सप्ताह आपको थोड़े आराम की जरूरत है.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह अपनी तरफ से कोई कमी नहीं रखें और अगर रिलेशन बनाए रखने के लिए आपको थोड़ा बहुत समझौता भी करना पड़े, तो आपको करना चाहिए. पिछले कुछ समय से आप जिन समस्याओं से गुजर रहे हैं, उनको सुलझाने का समय आ गया है.

हेल्थ: इस सप्ताह अनियंत्रित खान-पान के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आ सकती है. हालांकि इसके अलावा हेल्थ के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए सुखद है. सुबह की सैर और व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं.

लकी डेट: 22, 26, 28

कलर: सफेद, गुलाबी, लाल

लकी दिन: रविवार, मंगलवार, गुरूवार

सावधानी: इस सप्ताह अपनी वाणी पर इस सप्ताह संयम रखें और जब वरिष्ठों या बिजनेस पार्टनर के साथ बात कर रहे हों, तो शब्दों का चयन बहुत सोच विचार कर करें. आपकी बातों से आपके सहयोगी भी नाराज हो सकते हैं.

उपाय: इस सप्ताह मंगलवार के दिन अपने साथ एक नारियल लेकर किसी नजदीकी हनुमान मंदिर जाएं. मंदिर के अन्दर ही नारियल को अपने सिर से सात बार वार लें. इसके बाद नारियल को हनुमान जी के समक्ष फोड़ दें.

वृषभ- इस सप्ताह बातचीत से घबराएं नहीं. कई बार बातचीत के माध्यम से बड़ी से बड़ी समस्या सुलझ जाती है, इसलिए बातचीत को महत्व न देना सही नहीं. यकीन मानिए आपकी ज्यादातर समस्याएं इसलिए काफी समय से बनी हुई हैं, क्योंकि बातचीत के माध्यम से आपने उन्हें सुलझाने की कोशिश नहीं की. इस सप्ताह इसकी शुरुआत के लिए बेहतर समय है.

करियर/बिजनेस : इस सप्ताह उहापोह की स्थिति से बाहर आएं. बदलाव की नई शुरुआत ना करें. जो है, उसमें बेहतर करने की कोशिश करें. खुद पर भरोसा करें कि आप जो कर रहे हैं, वह सही है और आप सही दिशा में मेहनत कर रहे हैं. महादेव की कृपा से सब कुछ आपके पक्ष में जाता दिख रहा है.

रिलेशनशिप : इस सप्ताह रिलेशनशिप के मामले में आप काफी लकी रहेंगे. आपके चाहने वालों की संख्या बढ़ेगी और उन्हें संभाल कर रखने की जिम्मेदारी भी आपकी बढ़ेगी. ये रिश्ते आपकी ताकत हैं इसे और भी मजबूती देने का प्रयास करें.

हेल्थः इस सप्ताह कोई पुरानी बीमारी उभर सकती है. दांत और गले संबंधी परेशानी हो सकती है, लेकिन सही समय पर इसका इलाज आपको परेशानी से दूर रखने में मदद करेगा. नियमित हेल्थ चेकअप को इग्नोर न करें.

लकी डेट: 24, 25, 27

कलर: हरा, सफेद, गुलाबी

लकी दिन: सोमवार, बुधवार, शुक्रवार

सावधानी: इस सप्ताह कोई भी निवेश करने से पहले उससे संबंधित कागजात पढ़ कर ही हस्ताक्षर करें. इस मामले में अपनों पर भी आंखें बंद कर भरोसा न करें. आप कई दिनों से निवेश का मन बना रहे हैं, पहले की तुलना में इस सप्ताह निवेश के लिए बिल्कुल सही है.

उपाय: बुधवार के दिन सुबह-सुबह उठकर, स्नान करें. गणेशजी के मंदिर जाकर उन्हें दूर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाएं. बुधवार को हरे रंग के कपड़े पहनें.

मिथुन- इस सप्ताह कुछ काम जो पिछले सप्ताह के लंबित पड़े हैं, उन्हें निपटाने का समय आ गया है. आपको अतिरिक्त रूप से सजग होना होगा और आलस्य छोड़ना होगा. अब आपके लिए विश्राम और आराम करने का समय बीत चुका है और इस बात को आपको समझ लेना चाहिए.

करियर/ बिजनेस : इस सप्ताह चुनौतियों से निपटने में आपको आनंद आता है, लेकिन जानबूझ कर ऐसी स्थिति न बनाएं कि चुनौतियां लगातार आपके सामने रहें. इस सप्ताह रणनीति बना कर एक-एक कर उनका समाधान ढूंढ़ने का समय है और आप इसमें सफल भी होंगे.

रिलेशनशिप : इस सप्ताह हमेशा की तरह रिश्तों को इग्नोर करना आपके पक्ष में जाता नहीं दिखा रहा. अपनों का साथ इस सप्ताह भी आपके साथ है, रिश्तों को महत्व दें और समझदारी के साथ जीवनसाथी का साथ निभाएं, आप देखेंगे, जिंदगी और भी खूबसूरत नजर आएगी.

हेल्थ: इस सप्ताह आपके साथ परेशानी यह है कि आपका खान-पान पर बिल्कुल भी नियंत्रण नहीं है और इसी कारण आप अक्सर स्वास्थ्य संबधी परेशानियों का शिकार होते हैं. कई समारोहों का हिस्सा बनने और अनियंत्रित खान-पान के कारण पेट संबंधी परेशानी हो सकती है.

लकी डेट: 24, 25, 27

कलर: सफेद, काला, बैंगनी

लकी दिन: बुधवार, गुरूवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह मनोरंजन के लिए किसी भी कृत्रिम तकनीक का इस्तेमाल न करें. आराम, आराम और आराम, इस सप्ताह अपनी लाइफ स्टाइल में इसी को मंत्र के रूप में रखें, क्योंकि यह आपके लिए बेहद जरूरी है. थकान के बाद आपको आराम की जरूरत है.

उपाय: इस सप्ताह गुरुवार को हल्दी या केसर का तिलक लगाएं. केले के पेड़ की पूजा करें और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें. पीले रंग का वस्त्र जरूर धारण करें. घी का दीप जलाकर भगवान विष्णु की पूजा करें और केला, चना, गुड़, बेसन के लड्डू और शक्कर का भोग लगाएं. पूजा के बाद प्रसाद लोगों में बांट दें.

कर्क- इस सप्ताह अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें. हर कुछ आवेश में आकर या बहुत इमोशनल होकर नहीं किया जाता है. आपके साथ परेशानी यह है कि आप बहुत जल्दी भावुक हो जाते हैं. इस सप्ताह भावुकता में आकर किसी भी प्रकार का निर्णय न लें, क्योंकि इसका बड़ा नुकसान भी आपको झेलना पड़ सकता है.

करियर बिजनेसः इस सप्ताह करियर में रुकावट का योग है. आपके काम में रोड़ा अटकाने वाले इस सप्ताह भी सक्रिय रहेंगे और आपको अपने काम के साथ उनसे भी निपटना होगा. यकीन मानिए सब कुछ वैसा ही होगा, जैसा आप चाहते हैं, इसलिए किसी भी प्रकार का तनाव खुद पर हावी न होने दें, क्योंकि इसका असर आपके कामकाज पर पड़ सकता है.

रिलेशनशिपः इस सप्ताह अपने आसपास और अपनों की गतिविधियों के प्रति अपनी आंखें खुली रखें. आपके अपने ही आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. आपने हमेशा से रिश्तों को अपनी लाइफ में महत्व दिया है. कई बार यह महत्व इतना ज्यादा हो जाता है कि इसका नुकसान भी उठाना पड़ता है.

हेल्थ: इस सप्ताह स्वास्थ्य को नजर अंदाज न करें. क्योंकि यही आपकी पूंजी है. अगर जरूरत पड़े तो चिकित्सीय परामर्श लेने से परहेज न करें. काम से समय निकाल कर हेल्थचेकअप को प्रायोरिटी दें, अन्यथा बड़ा नुकसान भी हो सकता है.

लकी डेट: 22, 26, 28

कलर: काला, बैंगनी, नारंगी

लकी दिन: रविवार, मंगलवार, शुक्रवार

सावधानी: इस सप्ताह अपनी प्राथमिकता में खुद को रखें. खुद के बारे में सोचें और खुद के बारे में खुद से ही अच्छी बात भी करें. आपको हमेशा यही लगता है कि आपके बिना आपके अपने अधूरे हैं, सोच अच्छी है, लेकिन इस सप्ताह फोकस खुद पर रखें.

उपाय: शुक्रवार को सुबह उठते ही मां लक्ष्मी को नमन कर सफेद वस्त्र धारण करें और मां लक्ष्मी के श्री स्वरूप व चित्र के सामने खड़े होकर श्री सूक्त का पाठ करें एवं कमल का फूल चढ़ाएं. घर से काम पर निकलते समय थोड़ा-सा मीठा दही खाकर निकलें.

सिंह- इस सप्ताह जब तक आप खुद के बारे में नहीं सोचेंगे, दूसरों के बारे में सोच ही नहीं सकते. आप हमेशा अपनों का ख्याल रखते हैं, लेकिन खुद की जरूरतें और ख्वाहिशों को भी खत्म न करें. काम से थोड़ा विश्राम लेकर खुद के बारे में सोंचें और अपनों के साथ खुद का भी ध्यान रखें और खुद के लिए वक्त भी निकालें.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह काम के मामले में भरोसा उसी पर करें, जो आपको विषम परिस्थितियों में न फंसाएं. कुछ नया काम इस सप्ताह आपके पास आ सकता है, इसे गंभीरता पूर्वक लें, क्योंकि भविष्य में यह आपके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट हो सकता है. व्यवसाय की छोटी-सी छोटी बातों पर अपनी नजर बनाए रखें.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह कुछ अपने आपसे नाराज रहेंगे, तो कुछ आपके साथ अच्छे पल भी बिताएंगे. आपको कुछ समय के लिए रिश्तों में आ रहे तनाव को किनारे करना होगा और इसका सुखद पक्ष देखना होगा. आपकी लाइफ स्टाइल पर इस सप्ताह आपके रिश्तों का सकारात्मक असर दिख रहा है.

हेल्थ: इस सप्ताह अपने बैठने की जगह और अपने बैठने के तरीके का इस सप्ताह खास ख्याल रखें, क्योंकि इस समय आपके द्वारा बरती गई जरा सी लापरवाही आपको बड़ी मुश्कलों में फंसा सकती है. खुद का डॉक्टर न बनें.

लकी डेट: 22, 23, 28

कलर: काला, नारंगी, पीला

लकी दिन: रविवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी: इस सप्ताह बिना प्रयास के कुछ भी हासिल नहीं हो सकता. सब कुछ अपने आप नहीं होता, आपको प्रयास करना होता है. इस सप्ताह यही बात समझने की जरूरत है. योजना और रणनीति के साथ ही किसी काम की शुरुआत करें और उसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए सही रणनीति का सहारा लें.

उपाय: इस सप्ताह गुरुवार को पूजा में केसरिया चंदन, पीले चावल, पीले फूल और भोग के लिए पीले लड्डू या बर्फी का उपयोग करें. साथ ही गुरुवार की व्रत कथा पढ़ें या सुनें. पूजा के बाद अपने माथे पर केसर या हल्दी का पीला तिलक लगाएं और प्रसाद जरूर लें.

कन्या- इस सप्ताह कुछ बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर अपना समय और ऊर्जा फोकस करें. आपने जो अब तक किया है, उसका असर इन दिनों थोड़ा ठहर-सा गया है. इन्हें नई शुरुआत देने का समय है और आपको खुद के लिए इसके लिए तैयार रखना होगा.

करियर: इस सप्ताह खुद को हर परिस्थतियों में काम करने के लिए तैयार रखें. सब कुछ अच्छा चल रहा है, लेकिन यह अच्छा चलता रहे, इसके लिए आपको प्रयास करने होंगे, क्योंकि करियर के मामले में आपको फायदा उतना ही मिलेगा, जितना आप प्रयास करेंगे.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह आप अपनों के साथ अच्छा करना चाहेंगे, लेकिन इसका असर सकारात्मक नहीं होगा. हालांकि नकारात्मक असर को कम करने के लिए आपको प्रयास करने होंगे और सप्ताह के अंत में आप यह प्रयास भी करेंगे, जिसका आंशिक असर होगा.

हेल्थ: इस सप्ताह तनाव से बचने के लिए उन तरीकों का इस्तेमाल बिल्कुल न करें, जो आपके तनाव को बढ़ाने का काम करे. खुद को व्यस्त रखेंगे और ऐसा आप कई तरीके के तनाव से बचने के लिए करेंगे. हालांकि इसमें पूरी तरह सफल नहीं होंगे.

लकी डेट: 24, 25, 27

कलर: बैंगनी, नारंगी, सफेद

लकी दिन: बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार

सावधानी: इस सप्ताह पहले तो अपने बजट के अनुसार ही खर्च करें और जब एक बार खर्च कर दें, तो ज्यादा कैलकुलेटिव नहीं हों. आप जो कर रहे हैं और जो करना चाहते हैं, इस सप्ताह उसके बारे में बहुत ज्यादा एनालिसिस न करें, खासतौर पर जब ये मामला मनोरंजन से जुड़ा हो.

उपाय: इस सप्ताह बुधवार के दिन हरे मूंग का प्रयोग करें. इसकी दाल बनाएं और परिवार के साथ बैठकर इसका सेवन करें. हरे मूंग का दान चावल के साथ करें. इस दिन हरे मूंग भिगोकर पक्षियों को दाना भी डाल सकते हैं.

तुला- इस सप्ताह पिछले सप्ताह की तुलना में थोड़ा रिलैक्स महसूस करेंगे. पिछले कुछ समय से आप जिस प्रकार भ्रम की स्थिति में थे, उससे बाहर निकलने का समय आ गया है. चारों तरफ खुली आंखों से देखें, आपको बहुत कुछ साफ-साफ दिखाई देगा, जो आपको आगे की योजना बनाने में काफी सहयोग प्रदान करेगा.

करियर-बिजनेस : इस सप्ताह अच्छे समय की शुरुआत हो चुकी है. सब कुछ आपके पक्ष में है.आप चयन करने की स्थिति में होंगे. समझदारी के साथ चयन करें कि आपको करना क्या है और जो चुनें, पूरी ईमानदारी के साथ उस पर आगे बढ़ें. परिस्थितियां आपके पक्ष में हैं, सब कुछ अच्छा होगा इस यकीन के साथ कार्यक्षेत्र में कदम बढ़ाएं.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह अपने आसपास के रिश्तों से बहुत प्रभावित न हों, क्योंकि इसका नुकसान आपको अपने रिश्तों पर उठानापड़ सकता है. अपने पार्टनर पर भरोसा रखें. अगर सामने वाला आप पर भरोसा कर रहा है, तो आप भी करें. बेवजह के शक से खुद को दूर रखें तो ही अच्छा है.

हेल्थ: इस सप्ताह छोटी-मोटी परेशानियों को भी नजरअंदाज न करें. हेल्थ के लिहाज से पहले की तुलना में आपके लिए अच्छा रहेगा. पुरानी बीमारी इस सप्ताह सामने आ सकती है. उसे गंभीरता से लें और समय रहते इनका इलाज कराएं.

लकी डेट: 24, 25, 27

कलर: सफेद, लाला, नीला

लकी दिन: बुधवार, गुरूवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह अपनी आंखें खुली रखें और सच और झूठ के अंतर को सही से पहचानने की कोशिश करें. इस सप्ताह यही आपका मंत्र है और इसे दिल में गहरे से बिठा लें. बिना सोचे-समझे किसी की बात पर भरोसा न करें. आपको इसका भयंकर नुकसान हो सकता है.

उपाय: इस सप्ताह सोमवार के दिन शिव के साथ शिव परिवार की चंदन, फूल, गुड, जनेऊ, चंदन, रोली, कपूर से यथोपचार पूजा और अभिषेक पूजन करें. भगवान शिव को सफेद फूल, बिल्वपत्र, धतूरा या आंकडे के फूल भी चढ़ाएं. सोमवार को शिव को कच्चे चावल पूजा में चढ़ाकर शिव मंत्र बोलें. शिव स्त्रोतों और स्तुति का पाठ करें.

वृश्चिक- इस सप्ताह अपने अंदर की घबराहट को खत्म करें, क्योंकि यही आपके निर्णय को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है. आप हर कुछ का नकारात्मक पक्ष पहले देखते हैं, जो आपको हर बार आगे बढ़ने से रोकता है. इस सप्ताह हिम्मत से काम लें और सबसे पहले खुद को यह भरोसा दिलाएं कि जो हो रहा है अच्छा हो रहा है और जो होगा, वह भी अच्छा होगा.

करियर बिजनेस: इस सप्ताह कई बार चीजों को गंभीरता से नहीं लेने का खामियाजा भी उठाना पड़ता है. करियर के लिए बहुत अच्छा तो नही है, लेकिन आपको कई सीख दे जाएगा, जो आगे आपके काफी काम आएंगी. हालांकि सप्ताह के अंत तक सब कुछ सामान्य हो जाएगा और आपकी स्थिति पहले की तरह हो जाएगी.

रिलेशनशिप: इस सप्ताह रिश्तों को लेकर आपकी नकारात्मक सोच इस सप्ताह आपको अपनों से दूर ले जाएगी. अगर आप अपनों पर भरोसा नहीं करते हैं, तो उसका आधार होना चाहिए, बिना आधार के किसी पर आरोप लगाएंगे, तो दूरियां और बढ़ेंगी. अपनों के पास आने की कोशिश करें.

हेल्थ: हृदय संबंधी परेशानी के कारण पूरे सप्ताह परेशान रहेंगे. इस कारण से मानसिक चिंता भी रहेगी और आप तनाव के दौर से गुजरेंगे. अपना इलाज खुद करने की प्रवृत्ति पर आपको नियंत्रण की जरूरत है. इस समय इलाज को गंभीरता से लें.

लकी डेट: 22, 26, 28

कलर: काला, बैंगनी, लाल

लकी दिन: मंगलवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी: इस सप्ताह तमाम परेशानियों के बीच आप रिस्क लेने की स्थिति में हैं. कोशिश यही करें कि अगर कोई ऐसी योजना पर काम करने का अवसर मिलता है, जिसमें आपकी गहरी रुचि हो, लेकिन रिस्क हो, तो उसे तुरंत स्वीकार करें.

उपाय: इस सप्ताह शुक्रवार को घर में स्थायी सुख-समृद्धि के लिए पीपल के वृक्ष की छाया में खड़े रहकर लोहे के बर्तन में जल, चीनी, घी तथा दूध मिलाकर पीपल के वृक्ष की जड़ में डालें. गुरुवार को ही घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़ककर गुलाल पर शुद्ध घी का दोमुखी (दो मुख वाला) दीपक जलाएं.

धनु- इस सप्ताह किसी अच्छे प्रसंग के कारण मन प्रफुल्लित रहेगा. आप अपने मित्रों के साथ सैर सपाटे पर जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं. संतान संबंधित कार्य आगे बढ़ेंगे. किसी धार्मिक व्यक्ति से मिलकर आपको नयी दिशा भी मिल सकती है.

करियर/बिजनेस- इस सप्ताह आप साझेदारी व्यापार का विस्तार कर सकते है. इसके साथ ही इस सप्ताह में आपकी नितिनिपुणता के फलस्वरुप अपनी सफलता को और अधिक बढा सकते है. प्रबन्धण व नेतृ्त्व में सुधार करने से भी आय में वृ्द्धि होगी. इस स्थानान्तरण का कारण अधिकारियों से आपकी नाराजगी हो सकती है.

रिलेशनशिप- इस सप्ताह पारिवारिक सुख-समृ्द्धि के लिए रहेगा. इस अवधि में परिवार के सदस्यों में महत्वपूर्ण विषयों पर एक मत नहीं हो पायेगें. इससे पारिवारिक उलझने बनी रहेगी. आप भी पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने के स्थान पर क्रोध भाव से काम लेगें. प्रेम सम्बन्धों के लिये उतम रहेगा. इससे पूर्व मित्रों में कमी के योग बन रहे है. माता से बिगडते संबन्धों को सुधारने का प्रयास करें.

हेल्थ- इस सप्ताह मुंह में छाले व गले में खराश ओर दर्द हो सकता है. घर परिवार की परेशानियों के चलते आप तनाव में ज्यादा रहें. इस कारण से भी स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है. पानी एवं अन्य लिक्विड जैसे फलों का ताजा जूस, दूध, दही, छाछ, नींबू पानी, नारियल पानी का खूब सेवन करें, इनसे शरीर में पानी की कमी नहीं हो पाती है, शरीर की त्वचा एवं चेहरे पर चमक आती है, तथा शरीर की गंदगी पसीने और पेशाब के द्वारा बाहर निकल जाती है.

लकी डेट: 22, 26, 28

कलर- गुलाबी, पीला, लाल

लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार

सावधानी- इस सप्ताह आपको अपने कार्यक्षेत्र पर बिना कारण फसादो से बचना चाहिए, अन्यथा मान-सम्मान को ठेस पहुंच सकती है.

उपाय- इस सप्ताह पीतल के लोटे में जल व गाय का दूध मिलाकर शुक्ल पक्ष में सिरहाने रखकर सो जायें. प्रात: यह दूध मिश्रित जल पीपल वृक्ष पर श्रद्धापूर्वक चढ़ा दें. यह उपाय 11 दिन तक लगातार करें. सोमवार से यह प्रयोग आरंभ करें आर्थिक लाभ निश्चित होगा.

मकर- इस सप्ताह किसी अच्छे प्रसंग के कारण मन प्रफुल्लित रहेगा. आप अपने मित्रों के साथ सैर सपाटे पर जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं. संतान संबंधित कार्य आगे बढ़ेंगे. किसी धार्मिक व्यक्ति से मिलकर आपको नयी दिशा भी मिल सकती है.

करियर/बिजनेस- आप साझेदारी व्यापार का विस्तार कर सकते है. इसके साथ ही इस सप्ताह में आपकी नितिनिपुणता के फलस्वरुप अपनी सफलता को और अधिक बढ़ा सकते है. प्रबन्धण व नेतृ्त्व में सुधार करने से भी आय में वृ्द्धि होगी. इस स्थानान्तरण का कारण अधिकारियों से आपकी नाराजगी हो सकती है.

रिलेशनशिप- इस सप्ताह पारिवारिक सुख-समृ्द्धि के लिए रहेगा. इस अवधि में परिवार के सदस्यों में महत्वपूर्ण विषयों पर एक मत नहीं हो पायेगें. इससे पारिवारिक उलझने बनी रहेगी. आप भी पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने के स्थान पर क्रोध भाव से काम लेगें. प्रेम सम्बन्धों के लिये उतम रहेगा. इससे पूर्व मित्रों में कमी के योग बन रहे है. माता से बिगडते संबन्धों को सुधारने का प्रयास करें.

हेल्थ- इस सप्ताह मुंह में छाले व गले में खराश ओर दर्द हो सकता है. घर परिवार की परेशानियों के चलते आप तनाव में ज्यादा रहें. इस कारण से भी स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है. पानी एवं अन्य लिक्विड जैसे फलों का ताजा जूस, दूध, दही, छाछ, नींबू पानी,नारियल पानी का खूब सेवन करें, इनसे शरीर में पानी की कमी नहीं हो पाती है, शरीर की त्वचा एवं चेहरे पर चमक आती है, तथा शरीर की गंदगी पसीने और पेशाब के द्वारा बाहर निकल जाती है.

लकी डेट: 24, 25, 27

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: शुक्रवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी- इस सप्ताह सकारात्मक सोच को बनाए रखें और तनाव से बचें।अपनी लाइफ स्टाइल को थोड़ा बदलने की कोशिश करें.

उपाय- इस सप्ताह अपने मकान की छत पर यदि पुराने सरिये, लोहे का समान, टीन, कनस्तर या प्लास्टिक के डिब्बे हो तो फौरन हटाये वरना शनि का दुश्प्रभाव रहेगा. आलस्य के कारण बच्चे पढ़ नहीं पायेंगे. दरिद्रता रहेगी. घर में शराब व नशा के कारण स्वास्थ्य गिरेगा.

कुम्भ- इस सप्ताह व्यवसाय व आर्थिक उन्नति आपके केंद्र में रहेगी. आपकी तर्कशक्ति भी अच्छी रहेगी. प्रतिकूल प्रवृत्तियों से दूर रहने और दुर्घटना से बचें. आपके तमाम कार्य सरलतापूर्वक पूरे होंगे. कार्य बोझ से आप शारीरिक थकान महसूस करेंगे.

करियर /बिजनेस- इस सप्ताह साझेदारी क्षेत्रों में सावधानी के साथ कार्य करना उचित रहेगा अन्यथा आपके अधिकारों का हनन होने की संभावनाएं बन रही है. सहयोगी आपके काम का श्रेय ले सकते है. इसके अतिरिक्त इस समय में अपनी मेहनत के अनुरुप आय पाने के लिये आप को अपने प्रयास नहीं छोडने है. जांब में बदलाव कर सकते है.

रिलेशनशिप- इस सप्ताह अगर आप अपने प्रेम संबन्धों को विवाह में बदलने की सहमति अपने परिवार से लेने वाले है, तो अभी कुछ समय आपको रुकना उचित रहेगा. इससे पहले प्रयास करना जल्दबाजी हो सकती है.इस समय में बन रहे नये रिश्तों के लम्बे समय तक चलने की संभावनाएं कम ही है.

हेल्थ- इस सप्ताह कुछ घरलू मामलों को लेकर मानसिक कष्ट और थकावट रह सकती है. अपने माता पिता के स्वास्थ्य का खयाल रखना भी जरूरी होगा. आंख की पीड़ा हो सकती है. बच्चे, बूढ़े लोग एवं औरतें खास ध्यान रखें, तापमान के बढनें से डायबिटीज, उच्च रक्त चाप एवं हृदय रोगियों को अतिरिक्त सावधानी रखनी होगी.

लकी डेट: 24, 25, 27

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: शुक्रवार, बुधवार, शनिवार

सावधानी- इस सप्ताह घर में टूटे-फूटे बर्तन या टूटी खाट नहीं रखे. टूटे-फूटे बर्तन और टूटी खाट रखने से धन की हानि होती है.

उपाय- इस सप्ताह घर में देवी के चित्र के आगे स्नान कर प्रात: लाल वस्त्र की ज्योति जलाने से व सायं सफेद वस्त्र या काटन की ज्योति जलाने से शीघ्र विवाह होता है. व्यापार में विशेष लाभ होता है. ऊपरी बाधायें फौरन दूर होती हैं.

मीन- इस सप्ताह नया कार्य शुरू करने के लिए बनाई हुई योजनाओं को अमल में लाने का श्रेष्ठ समय है. चिंतन से आपके मन को शांति मिलेगी. विदेश यात्रा के लिए अनुकूल परिस्थिति है. लग्नोत्सुक जातकों को योग्य जीवनसाथी मिलने की संभावना प्रबल होगी. समय शयन कक्ष में कपूर जलाने से पितृ दोष का नाश होता है, घर में शांति बनी रहती है, बुरे स्वप्न नहीं आते है और सभी प्रकार के रोगों से भी छुटकारा मिलता है.

करियर/बिजनेस- इस सप्ताह शेयर बाजार में धन नियोजन से लाभ प्राप्त करने का प्रयास कर सकते है. व्यापार में साझेदार अधिक प्रभावी रहेगें. इस समय आय क्षेत्रों में उतार-चढ़ाव बने रहेगें. आपको अपनी मेहनत के अनुसार आय प्राप्त करने में मुश्किलें बनी रहेंगी. आपको अपनी योग्यता के अनुसार लाभ प्राप्त हो पायेगें. नौकरी के क्षेत्र में आपके सम्मान में कमी हो सकती है. नौकरी के क्षेत्र में बाधाएं बनी रहेगी. इसका एक कारण आपके सहयोगी भी रहेगें.

रिलेशनशिप- इस सप्ताह व्यवसायिक व्ययों में आप नियन्त्रण लगाने में सफल रहेगें. परन्तु सभी व्यवसायिक व्यय नियन्त्रण आ जायेगा. संतान सुख में वृ्द्धि होगी. संतान कि प्रतिक्षा कर रहे दंपतियों की इच्छा पूरी हो सकती है. आपकी मित्रता प्रेम संबन्ध में बदल सकती है. आपके प्रेम सम्बन्ध विवाह का रुप ले सकते है.

हेल्थ- इस सप्ताह थकान जैसी दिक्कतें ही परेशान करेंगी. लम्बी व्याधियों से ग्रसित लोगों को कुछ परेशानी रह सकती है. आप अपनी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति को बेहतर बनाए रखने को लेकर अधिक सोच-विचार करेंगे. आप कुछ योग, व्यायाम, जिम या मेडिटेशन जैसे एक्टीविटी इत्यादि में जाने का मन बनाएंगे. एक गिलास गरम दूध में हल्दी पाउडर डाल कर पीने से थकावट में तुरंत आराम मिलेगा.

लकी डेट: 22, 26, 28

कलर: पीला, लाल, सफेद

लकी दिन: सोमवार, मंगलवार, रविवार

सावधानी- इस सप्ताह अपनी जुबान पर नियंत्रण भी रखना चाहिए. झूठ का सहारा ना ले क्योंकि जब सच सामने आएगा.

उपाय- इस सप्ताह बुध स्तोत्र का पाठ करने से एवं गणेश जी को मूंग के लड्डू चढ़ाने से आजीविका की प्राप्ति शीघ्र होती है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें