28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

साप्ताहिक राशिफ़ल, 07-13 August: मेष, मिथुन समेत इन राशि वालों की होगी तरक्की, जानें कैसा रहेगा ये सप्ताह

साप्ताहिक राशिफ़ल, 07-13 August 2022: साप्ताहिक राशिफल सात दिनों के हर दिन का घटनाओं का फलित होता है. हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं. उनको जानना होता है कि सप्ताह के 7 दिनों का राशिफल कैसा होगा.

1.मेष– इस सप्ताह अपने प्रयास में किसी तरह की कमी न आने दें. लगातार प्रयास से जीवन में हर कुछ हासिल किया जा सकता है. हालांकि आप अपने बात करने के तरीके से बहुत जल्दी ही किसी को भी प्रभावित कर लेते हैं. अपनी इसी खास आदत की वजह से इस सप्ताह कई बिगड़ते काम बनेंगे.

करियर- बिजनेस

कार्यक्षेत्र में आपकी ज्यादातर यही कोशिश रहेगी कि दूसरे आपका काम करें, लेकिन यह सही नहीं है. लीडरशिप का मतलब यह नहीं कि आप काम ही ना करें. अपनी सफलता का रास्ता आप खुद बनायें. व्यापार में इस सप्ताह पैसों का सही उपयोग करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. लेकिन इस सप्ताह व्यापार में किसी नए साझीदार को शामिल ना करें.

रिलेशनशिप

जीवनसाथी की भावनाओं की कद्र करें. उनको सम्मान दें और कोशिश यही करें कि आपकी बातों से किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचें. अगर आपसे कोई गलती हो गयी है तो माफी मांगने में कोई हर्ज नहीं. घर के बड़ों को वह सम्मान दें,जिसके वो हकदार हैं.

हेल्थ

लीवर से संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है. पेट में दर्द, खाना का न पचना और मन में बेचैनी जैसी समस्या परेशानी करेगी. आपको इस समय सेहत के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतनी है. जितनी जल्दी हो अपनी हानिकारक आदतों को छोड़ें और बेहतर खानपान की आदत डालें. कुछ जातक में नेत्र व सिरदर्द से जुड़ी समस्या हो सकती है.

लकी डेट: 7,9,12

कलर: भूरा,हरा,काला

लकी दिन: रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी

जीवन के प्रति आपके नजरिए में परिवर्तन पर आपको नजर रखनी होगी क्योंकि यह नकारात्मक परिवर्तन हो सकता है, जो आपको नुकसान पहुंचा सकता है. चयन करें कि किस परिवर्तन को आपको स्वीकार करना है और किसे स्वीकार नहीं करना है.

उपाय

मंगलवार के दिन राम मंदिर में जाएं. हनुमान जी के मस्तक का सिंदूर दाहिने हाथ के अंगूठे से लेकर सीता माता के श्री रूप के श्री चरणों में लगा दें. शाम के समय बूंदी का प्रसाद बांटें.

2. वृष- इस सप्ताह कई बार आपके समक्ष ऐसी स्थितियां बन जाती है, जिसमें आप पहले अपनी इच्छाएं पूरी करते हैं और फिर दूसरों के बारे में सोचते हैं. इसकी वजह से सभी आपको स्वार्थी समझते हैं.आपके पास अपनी छवि बदलने का बेहतर मौका है और आपको इसके लिए अपनी तरफ से सकारात्मक प्रयास भी करने चाहिए.

करियर/बिजनेस

आर्थिक लाभ देने वाली स्‍कीमों से सावधान रहें. बिजनेस में आपके द्वारा किये गये प्रयास से धनलाभ होगा.बिजनेस में दूसरों पर अत्‍यधिक भरोसा न करें.कार्यक्षेत्र में किसी प्रभावी व्‍यक्‍ति के संपर्क में आएंगें, जिससे आपको अपने करियर में काफी लाभ प्राप्त होगा.

रिलेशनशिप

निजी जीवन में कई उतार-चढ़ाव आएंगे, लेकिन सप्ताह के अंत तक परिस्थितियों में सुधार आने की संभावना है. माता-पिता के साथ रिश्‍तों में मधुरता आएगी. रिश्तों के प्रति अपना स्नेह और भरोसा कम न होने दें.

हेल्थ

स्वास्थ्य को लेकर सर्तक रहें. फेफेड़ों की समस्या दिक्कत उत्पन्न कर सकती है. सांस फूलने से असहजता महसूस होगी. निम्न रक्तचाप बना रह सकता है. स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतें. डॉक्टर से परामर्श लेते रहें. अपने खान—पान में सुधार लायें. दैनिक दिनचर्या व्यवस्थित करें.

लकी डेट: 8,10,13

कलर: पीला,लाल,सफेद

लकी दिन: सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी

व्यर्थ की भागदौड़ से जितना बचे रहेंगे इस सप्ताह उतना ही अच्छा. यात्रा के कारण थकावट ज्यादा हो सकती है,इसलिए आराम आपके लिए बेहद जरूरी होगा.

उपाय

रविवार की रात्रि को जब आप सोने जाते हैं तब अपने सिरहाने पर एक गिलास भरकर दूध रखें और सो जाएं. अगले दिन सुबह उठ कर नहा धो लें एवं नित्य कार्य पूरा कर लें, फिर उसके बाद उस दूध को जाकर किसी भी बबूल के पेड़ की जड़ पर डाल दें.

3.मिथुन-इस सप्ताह आपकी मदद लेने कुछ ऐसे भी लोग आ सकते हैं, जिनका उद्देश्य महज आपको नुकसान पहुंचाना हो.ऐसे लोगों की पहचान कर उनसे सावधान रहने की जरूरत है. हां, लेकिन कुछ लोगों के कारण खुद को बदलने की जरूरत नहीं, क्योंकि इससे आपका ही नुकसान होगा.

करियर/ बिजनेस

इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में एक साथ कम समय में कई चुनौतियों का सामना करना पड सकता है. चुनौतियों को बोझ न समझें. हर चुनौती को एक खास अवसर समझ कर रणनीति के साथ उस दिशा में मेहनत करें. सफलता अवश्य मिलेगी.

रिलेशनशिप

माता के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है, किंतु पिता का साथ मिलेगा. इस सप्ताह कोशिश करें कि आपके कारण कोई नाराज ना हो. संतान की ओर से प्रसन्‍न रहेंगें, लेकिन उनके जिद्दी स्‍वभाव के कारण आप कुछ परेशान रह सकते हैं.

हेल्थ

स्वास्थ्य मिलाजुला रहेगा. आपकी कोशिश स्फूर्ति और उत्साह के साथ कार्य पूरा करने की होगी. स्वयं में सकारात्मक विचार बनाये रखेंगे. कार्य क्षमता अच्छे स्तर पर रहेगी. इच्छाशक्ति भी काफी प्रबल होगी. हालांकि सप्ताह के अंत तक आपमें मानसिक व्याकुलता व उग्रता अधिक रहेगी. अनिद्रा की शिकायत भी हो सकती है.

लकी डेट:7,10,12

कलर: पीला,लाल,मैरून

लकी दिन: सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी

आपको हमेशा यही लगता है कि आपके बिना आपके अपने अधूरे हैं. सोच अच्छी है, लेकिन इस सप्ताह अपनी प्राथमिकता में खुद को रखें. खुद के बारे में सोचें और खुद के बारे में खुद से ही अच्छी बात भी करें.

उपाय

गुरुवार के दिन सुबह-सुबह केले के पेड़ की पूजा कर उसके नीचे घी का दीपक जलाएं.इसके साथ ही केले के पेड़ पर चने की दाल चढ़ाएं. संभव हो तो गुरुवार का व्रत रखें. गुरुवार का व्रत करें और नमक ग्रहण नहीं करें.

4. कर्क- इस सप्ताह आपके साथ परेशानी यह है कि आप बहुत जल्दी क्रोध में आ जाते हैं. गुस्से में आकर किसी भी प्रकार का निर्णय न लें, क्योंकि इसका बड़ा नुकसान आपके समक्ष आ सकता है. ध्यान रखें कि जल्दबाजी या क्रोध में आकर किया गया काम हमेशा नुकसान ही पहुंचाता है. हर कार्य को शांत मन और सोच-समझकर करने की कोशिश करें.

करियर/बिजनेस

सफलता में किसी तरह का व्यवधान न हो इसके लिये भाग्य भी आपका साथ देगा.आपको लगता है कि भाग्य आपके साथ नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है. कार्यक्षेत्र में अगर आप दूसरों से उम्मीदें रखना कम कर दें और अपनी मेहनत से सफलता का रास्ता बनाने के बारे में सोचें तो यकीन मानिये आप अपना भविष्य और बेहतर बना सकते हैं.

रिलेशनशिप

रिश्तों के मामले में समझदारी जरूरी है, अन्यथा नुकसान केवल आपको नहीं, पूरे परिवार को उठाना पड़ेगा. सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि आपको लिए आपका परिवार, आपके बच्चों का भविष्य ज्यादा जरूरी है या फिर दूसरों को खुश करने के लिये दिखावा करना. परिवार की खुशहाली के लिए एक बार अच्छे से विचार अवश्य करें.

हेल्थ

स्वास्थ्य संबंधित कुछ न कुछ छोटी समस्या बनी रहेगी. खांसी, सर्दी से परेशान रहेंगे. मौसमी बीमारी से सर्तक रहें. साफ—सफाई का अच्छे से ख्याल रखें. त्वचा में एलर्जी जैसी समस्या खासा परेशानी देगी. कुछ जातकों में नेत्र, अनिद्रा व मुख से सम्बंधित बीमारी होने की सम्भावना रहेगी. अत: समय से उचित इलाज अवश्य कराएं. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.

लकी डेट: 8,9,13

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी

इस सप्ताह अपना पूरा फोकस अपने काम पर रखें और चीजों को अनियंत्रित होने से बचाएं. कोशिश करें कि हर कार्य में आपकी सहभागिता बराबर से हो. थोड़ा भरोसा करके चलें, लेकिन अपनी आंखें और दिमाग खुली रख कर.

उपाय

सोमवार के दिन ऊं नम: शिवाय का जाप करते हुए शिवलिंग का अभिषेक करें. इस तरह से अभिषेक करते समय कहें हे शिव मुझे दोष मुक्त कीजिए.इस दिन उपवास कीजिये और फलाहार खायें.

सिंह- इस सप्ताह आप अपने बारे में कम और दूसरों के फायदे के बारे में ज्यादा सोचते हैं लेकिन इस सप्ताह आपको यह भी ध्यान रखना है कि कहीं आपकी इस अच्छाई का कोई दूसरा गलत फायदा न उठाए.इसे लेकर भी आपको सतर्क रहना चाहिए.

करियर/बिजनेस

नौकरी में बदलाव की संभावना दिख रही है हालांकि परेशान होने की बात नहीं, क्योंकि यह बदलाव अंततः आपके लिए फायदेमंद ही साबित होगा. कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हां, इस मामले में केवल लिखित बातों पर ही भरोसा करना आपके लिए सही रहेगा.

रिलेशनशिप

परिवार के किसी सदस्य के साथ तीखी बहस होने की संभावना है.रिश्तों के मामले में अपेक्षाओं का कम से कम बोझ अपने पास रखे. गलतफहमी की वजह से रिश्ते ना बिगड़े इस बात का खास ख्याल आपको इस सप्ताह रखना है, क्योंकि इस सप्ताह रिश्तों को लेकर आपके रवैये का दूरगामी असर होने वाला है.

हेल्थ

मधुमेह जातक अपना अधिक ध्यान रखें. मीठे तरल पदार्थों से दूर रहें. पुरानी बीमारी फिर से उभर सकती है. अत: स्वाथ्य के प्रति लापरवाही न बरतें. रक्त चाप के स्तर को कंट्रोल रखने की आवश्यकता है. इसके लिए उचित उपाय अवश्य अपनाएं. बुजुर्गों में सांस और जोड़ों में दर्द से जुड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है.

लकी डेट: 8,11,12

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन : रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी

स्पष्ट रहें कि आपको क्या सीखना है और क्या छोड़ना है. अनुभव से सीख लेने का वक्त है, ताकि आपको एक स्पष्ट रास्ता दिखाई दे. इस चयन के दौरान भविष्य का भी ध्यान रखें क्योंकि आपका भविष्य बहुत हद तक इस चयन पर भी टिका है.

उपाय

इस सप्ताह शनिवार के दिन सरसों के तेल में लोहे की कील डालकर पीपल की जड़ में तेल चढ़ाएं. जब भी शनिवार के दिन तेल दान करें तो उसमें अपनी परछाई जरूर देखें. परछाई दिखने के बाद ही उसे दान करें.

6.कन्या-इस सप्ताह जिस मजबूती और विश्वास से आप हर परिस्थिति का सामना करते हैं, इस बार भी आपको स्वयं में वह विश्वास बनाए रखना है.भविष्य में यह आपको सुखद परिणाम देगा. इस सप्ताह कई उतार-चढ़ावों से होकर भी गुज़रना पड़ सकता है, लेकिन अंततः चीजें आपके पक्ष में होंगी.

करियर/बिजनेस

कार्यक्षेत्र में सीनियर्स और सहकर्मियों के साथ न उलझें. बिजनेस में यदि आप कोई नया कारोबार करने की सोच रहे हैं तो अभी आपको कुछ समय और इस विचार को स्थगित रहना चाहिए. अनावश्यक रूप से आपका क्रोध आपका बड़ा नुकसान करा सकता है.

रिलेशनशिप

आप ऐसा क्यों सोचते हैं कि लोग आपको दबाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता है. बस एक बार अपना नजरिया बदलिए फिर जल्द ही सब ठीक हो जाएगा और घर-परिवार में शांति का माहौल बन जाएगा.हेल्थहेल्थ

हेल्थ

स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. मनपसंद खाने-पीने का आनंद उठायेंगे. घर में धार्मिक कार्य पूर्ण होंगे. मन की बैचेनी कम होगी. आपमें ऊर्जा का संचार होता रहेगा. कार्य को समय से पूर्ण करने में सफल होंगे. पूरे सप्ताह समय उत्तम बीतेगा. बस दिनचर्या को और अधिक व्यवस्थित करने का प्रयास करें.

लकी डेट: 7,10,13

कलर: पीला,लाल,सफेद

लकी दिन: सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी

इस सप्ताह चीजों को ज्यादा से ज्यादा समय देने और समझने की कोशिश करें. संयम के साथ हर मामले में तह तक जाने की कोशिश करें, क्योंकि ये आपके काम के तनाव को कम करेंगी.

उपाय

बुधवार के दिन गणेश जी को सिंदूर अर्पित करें. बुधवार के दिन घर की पूरी तरह सफाई करें. इसके बाद गणपति की सफेद प्रतिमा स्थापित करें. फिर विधि-विधान से इनकी पूजा करें.

7. तुला-इस सप्ताह आपको हर विषय पर दूरदर्शी होकर सोचना है. सबसे खास बात यह कि आप जो भी निर्णय लें, उसकी जिम्मेदारी अवश्य लें और अपनी तुलना किसी ओर से न करें. कोई भी निर्णय सीधे तौर पर न ले लें. यकीन मानें निर्णय के मामले में इस बार भाग्य आपके साथ है.

करियर/ बिजनेस

आपको मानसिक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. कोई व्यक्ति आपके कामकाज के क्षेत्र में व्यवधान उत्पन्न कर सकता है. ऐसे में आपको अपने धैर्य का परिचय देना है और हर मुश्किलों का अच्छे से सामना करना है.

रिलेशनशिप

वैसे तो आप अपने रिश्तों के प्रति काफी सजग रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद रिश्तों में किसी तरह की खटास न हो इसलिये आप हर छोटी—छोटी बातों का ख्याल रखें. बेवजह किसी भी विवाद का हिस्सा ना बनें. कम से कम इस सप्ताह तो इस बात का अवश्य ख्याल रखें.

हेल्थ

स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें. कुछ भी छोटी परेशानी उत्पन्न होने पर उसका समय से इलाज अवश्य करें. वाहन संभाल कर चलाएं. पानी पीने की मात्रा पर ध्यान दें. गैस्ट्रिक और खाने का धीमा पाचन आपको परेशान कर सकता है. समय से भोजन करने की आदत डालें. ज्यादा देर तक भूखा रहने से बचें.

लकी डेट: 9,10,11

कलर: पीला,लाल,गुलाबी

लकी दिन: सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी

कई बार ज्यादा सोच—समझकर खरीदारी करना भी नुकसानदायक होता है.खरीदारी के मामले में दिमाग पर जोर कम डालें. इसलिए आप जो कर रहे हैं और जो करना चाहते हैं इस सप्ताह उसके बारे में बहुत ज्यादा एनालिसिस न करें, खासतौर तब जब ये मामला आपके शौक से जुड़ा हो.

उपाय

मंगलवार की सुबह स्नान करने के बाद बड़ के पेड़ का एक पत्ता तोड़ें और इसे साफ पानी से धो लें. अब इस पत्ते को कुछ देर हनुमानजी के सामने रखें. इसके बाद इस पर केसर से श्रीराम लिखें. अब इस पत्ते को अपने पर्स में रख लें.

8.वृश्चिक-इस सप्ताह आप खुद को एक संतुलित व्यक्ति के रूप में पेश करें और अपने विचारों में लगातार बदलाव लाने वाली छवि से खुद को दूर रखें.आप जरूरत और समय के मुताबिक अपने विचारों में बदलाव लाते रहते हैं लेकिन इस सप्ताह आपको थोडा ज्यादा संभल कर रहने की जरूरत है.

करियर बिजनेस

इस सप्ताह कुछ ऐसे लोग आपके सामने होंगे, जो आपको नुकसान पहुंचाने के ख्याल से आपके साथ होंगे.परिस्थितियां और लोग आपके पक्ष में होंगे और आपको चारों तरफ से हर संभव मदद भी मिलेगी. लेकिन हां, इस दौरान आपको थोड़ा ज्यादा सजग रहने की जरूरत होगी.

रिलेशनशिप

किसी रिश्तेदार से किसी पारिवारिक बात को लेकर अनबन हो सकती है. पारिवारिक जीवन में अशांति का माहौल रहेगा.अगर आपको बात सही नहीं लगे तो अपनी असहमता अवश्य जाहिर करें, लेकिन कोशिश करें कि मसलों पर विवाद न हो इसे शांत तरीके से हल करने की कोशिश करें.

हेल्थ

शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहेंगे. परिवार के साथ छोटी यात्रा पर जाना सही फैसला रहेगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाने में सफल रहेंगे. बस ज्यादा तेल—मसाले वाले भोजन से दूर रहें. आपकी चुस्ती-फुर्ती कायम रहेगी. फिटनेस के लिए आप योग, मेडिटेशन, व्यायाम इत्यादि में ध्यान देंगे. धार्मिक कार्यों में शामिल होंगे.

लकी डेट:8,12,13

कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन: रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी

इस सप्ताह यही आपका मंत्र है कि जल्दबाजी में कोई छोटा निर्णय भी ना लें. जरूरत पड़े तो अनुभवी और बड़ों से सहायता लेने में हिचकिचाए नहीं. किसी भी विषय में एक बार निर्णय लेने से पहले शांत मन से अवश्य विचार कर लें.

उपाय

बुधवार के दिन स्नान-ध्यान कर किसी गणेश जी के मंदिर में जाएं. वहां गणेश जी को दूर्वा की 11 या 21 गांठ अर्पित करें. प्रत्येक बुधवार को गाय को हरी घास खिलाएं. यदि हरी घास खिलाना संभव न हो तो हरी सब्जी खिला सकते हैं.

9.धनु-इस सप्ताह आपमें सामर्थ्य है और आपको इस बात को अंदर से महसूस करना होगा.आपके समक्ष किसी भी तरह की परिस्थिति क्यों न आ जाए खुद को कमजोर न समझें.दूसरों से ज्यादा स्वयं में विश्वास रखें. इस सप्ताह अपेक्षाओं से जितना दूर रहेंगे, आपके लिए उतना ही अच्छा है.

करियर-बिजनेस

वित्तीय मामलों से संबंधित कागजातों पर आंखें बंद करके हस्ताक्षर ना करें और कागजातों को संभाल कर रखें.बिजनेस में वित्तीय मामलों में सतर्कता जरूरी है.कार्यक्षेत्र में आपको अपने स्तर से बेहतर और सही दिशा में प्रयास करना शुरू करना होगा, तभी आपको मनचाहा परिणाम मिलेगा.

रिलेशनशिप

आप कभी किसी का बुरा नहीं चाहते.हमेशा दूसरों का अच्छा ही करना चाहते हैं लेकिन सिर्फ अपनी वाणी की वजह से गलत साबित हो जाते हैं, इसलिये वाणी पर सयंम बनाए रखें. सब बेहतर होगा, अन्यथा इस सप्ताह आपको बड़ा नुकसान हो सकता है.

हेल्थ

अपने रक्तचाप के उतार—चढ़ाव पर ध्यान दें.नियमित रूप से चेक—अप कराएं. डॉक्टर द्वारा निर्धारित डायट प्लान को अनदेखा ना करें. तेल—मसाले एवं बाहरी खाने से परहेज करें. इसके अलावा योग और मेडिटेशन भी करें. मध्यम आयु वर्ग के जातक को इस सप्ताह ज्यादा संभलकर रहने की आवश्यकता है. महिलाएं भारी सामान उठाने से बचें. कमर में चिक चढ़ने से समस्या उत्पन्न हो सकती है.

लकी डेट:8,9,13

कलर:भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी

कभी-कभी दबाव देना जरूरी होता है, लेकिन हमेशा नहीं. इस सप्ताह अपने रुख में थोड़ा लचीलापन बनाए रखें. जहां जैसी जरूरत हो खुद को उसके अनुसार ढालने की प्रवृत्ति आपके लिए इस सप्ताह बेहद जरूरी है.

उपाय

रविवार को सुबह सूर्य की पहली किरण को नमस्कार करें. तांबे के लौटे में स्वच्छ जल भर कर उसमें साबूत लाल मिर्ची के 11 दाने इस मंत्र मंत्र: ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ के साथ भगवान सूर्य नारायण को अर्पित करें.

10. मकर- इस सप्ताह आपके समक्ष ऐसी स्थितियां बन जाती है, जिसमें आप पहले अपनी इच्छाएं पूरी करते हैं और फिर दूसरों के बारे में सोचते हैं. इसकी वजह से सभी आपको स्वार्थी समझते हैं. इस सप्ताह आपके पास अपनी छवि बदलने का बेहतर मौका है और आपको इसके लिए अपनी तरफ से सकारात्मक प्रयास भी करने चाहिए.

करियर बिजनेस

इस सप्ताह पिछले सप्ताह कार्य से संबंधित जो खाका आपने तैयार किया था, उसका फल इस सप्ताह आपको मिलेगा. आपकी लगन और मेहनत उच्च अधिकारियों को प्रेरित करेगी. अपने स्वभाव के अनुसार इस सप्ताह भी साथ काम करने वालों की हर संभव मदद करेंगे.

रिलेशनशिप

रिश्तों में टकराहट हमेशा नकारात्मक नहीं होते. आप परेशान भी हो सकते हैं, लेकिन इसे लेकर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कभी – कभी रिश्तों में नजदीकियां लाने के लिये यह सब जरूरी भी होता है. हां, इस बात का घ्यान रखें कि रिश्तों में अहं का कोई स्थान ना हो.

हेल्थ

सप्ताह की शुरुआत में आलस्य छाया रहेगा. कुछ जातकों में उदर रोग, मोटापा बढ़ने व अनिद्रा की समस्या हो सकती है. उच्च रक्तचाप से पीड़ित जातक अपने स्वास्थ्य पर नजर रखें. ह्रदय रोग के प्रति सावधानी बरतें. कुछ जातक में गले से संबंधित बीमारी उत्पन्न हो सकती है. अत: बुरी आदतों से दूर रहें.

लकी डेट: 10,12,13

लकी कलर: पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन: सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी

व्यर्थ की भागदौड़ से जितना बचे रहेंगे इस सप्ताह उतना ही अच्छा. यात्रा के कारण थकावट ज्यादा हो सकती है,इसलिए आराम आपके लिए बेहद जरूरी होगा.

उपाय

रविवार की रात्रि को जब आप सोने जाते हैं तब अपने सिरहाने पर एक गिलास भरकर दूध रखें और सो जाएं. अगले दिन सुबह उठ कर नहा धो लें एवं नित्य कार्य पूरा कर लें, फिर उसके बाद उस दूध को जाकर किसी भी बबूल के पेड़ की जड़ पर डाल दें.

11.कुम्भ-इस सप्ताह आपको भरोसा करना सीखना होगा. नए नजरिए के साथ एक बार अपने आसपास देखें, आपको बहुत कुछ नया दिखाई देगा. हर कोई आपके लिए खड़ा है, बस जरूरत है उन पर विश्वास करने की. पिछले कुछ समय से आप जिस प्रकार अपने भविष्य को लेकर चिंतित थे, उस चिंता से बाहर निकलने का समय आ गया है.

करियर/बिजनेस

आप दूसरों का सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, लेकिन इस सप्ताह आपको कुछ सावधान रहने की जरूरत है. कार्यक्षेत्र एवं बिजनेस दोनों में ही आपके सहयोग का कोई गलत फायदा उठाने और आपको नुकसान पहुंचाने की तैयारी में है. भरोसा रखें, लेकिन आंखें खुली रख कर.

रिलेशनशिप

आपकी भरपूर कोशिश रहेगी कि आप हर रिश्तों का उचित ख्याल रखें. यकीन मानिये आप अपने हर फर्ज को अच्छे से निभायेंगे और रिश्तों में मिठास भी महसूस करेंगे. यही इस सप्ताह आपको सबसे बड़ा लाभ है. रिश्तों को लेकर खुद में सकारात्मक उर्जा महसूस करेंगे.

हेल्थ

आपकी कोशिश अपनी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने की होगी. खान—पान पूरी तरह से स्वस्थ हो इसका ख्याल रखेंगे. एक तरह से अच्छे और सामान्य स्वास्थ्य का आनंद ले सकने में सफल होंगे. पुराने दर्द से राहत मिलेगी. पाचन तंत्र के अच्छे से कार्य करने से आपमें उत्साह और ऊर्जा बरकरार रहेगी. मधुमेह जातक डॉक्टर द्वारा बताई गयी डाइट का ही अनुसरण करें.

लकी डेट:10,12,13

लकी कलर: नीला, गुलाबी, सफेद

लकी दिन: रविवार, मंगलवार, शनिवार।

सावधानी

आप कई दिनों से स्थान परिवर्तन का मन बना रहे हैं, लेकिन अभी स्थान परिवर्तन के लिए समय बिल्कुल सही नहीं है. निवेश करने से पहले अपनों की सलाह जरूर लें और आंखें खुली रख कर भरोसा करें.

उपाय

आयु: प्रजां धनं धान्यं सौभाग्यं सर्वसम्पदम्। देहि देव महावृक्ष त्वामहं शरणं गत:।। विश्वाय विश्वेश्वराय विश्वसम्भवाय विश्वपतये गोविन्दाय नमो नम:। इस मंत्र के जाप के साथ शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें.

12.मीन-इस सप्ताह आप जो हैं, जैसे हैं वैसे ही स्वयं को पेश करें. हां, सीधी बात कह देने की अपनी आदत को इस सप्ताह थोड़ा नियंत्रित करें. आप किसी से भी अच्छे इरादे के साथ अपनी बात रखना पसंद करते हैं. लेकिन हो सकता है आप जिस नेक इरादे से अपनी बात रखें लेकिन सामने वाला उसे गलत तरीके से लें. लेकिन इसके लिए खुद को बदलने की जरूरत नहीं.

करियर-बिजनेस

इस सप्ताह करियर से संबंधित किसी भी मौके को हल्के में न लें, क्योंकि अवसर बार-बार नहीं मिल सकता. आपकी एक चूक आपका बड़ा नुकसान कर सकती है. बिजनेस कर रहे छोटे एवं बड़े व्यापारियों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा है. इस सप्ताह आप नए दोस्त बनाएंगें जिससे आपको अपना बिजनेस बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.

रिलेशनशिप

पारिवारिक जीवन शांतिमय रहने वाला है. सब कुछ जैसे आपके नियंत्रण में हैं. आपके अनुसार ही सब कुछ होगा. हां, परिवार में छोटी-मोटी परेशानियां आ सकती हैं. मानसिक परेशानियां भी बनी रहेंगीं, लेकिन इससे परेशान होने की आवश्यकता नहीं.

हेल्थ

स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. बस आप स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें. अपनी दिनचर्या पर विशेष ध्यान दें. ज्यादा देर तक भूखे रहने से बचें. बासी खाने से परहेज करें. कार्य के साथ—साथ आराम को भी प्राथमिकता दें. मधुमेह जातक नियमित रूप से अपनी जांच कराएं. स्वयं में उत्साह व ऊर्जा बनाएं रखने के लिए सुबह की सैर को अपनी दिनचर्या में शामिल करें.

लकी डेट:8,9,12

लकी कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी

अपनी आदतों और स्वभाव में थोड़ा-सा परिवर्तन करें.आपको सभी को यह यकीन दिलाना होगा कि आप उन पर भी उतना ही भरोसा करते हैं, जितना स्वयं पर. इसका फायदा आपको जल्द ही दिखना शुरू हो जाएगा.

उपाय

सोमवार सुबह पास के शिव मंदिर में भगवान शिव को आप कच्चे दूध से नहलायें. बेलपत्र से भगवान शिव का पूजन करें. भगवान को आटे की बाटी का भोग लगायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें