मेष
करियर- इस सप्ताह आपका फोकस प्रोफेशनल डिसीजन, फंड, फैमिली और फाइनेंस पर रहेगा. नए कॉन्ट्रैक्ट,पार्टनरशिप, आदि शुरू करने के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है. उच्चशिक्षा के विद्यार्थियों की शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ेगी. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. कैरियर प्लानिंग बनाने से आपको फायदा होगा.
पर्सनल लाइफ
पिछले कोई दिनों से चले आ रहे लव लाइफ में टेंशन दूर होंगे. इस वीक आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने जाएं. दोनों साथ में क्वालिटी टाइम बिताएं और एक-दूसरे को समझने का प्रयत्न करें. अविवाहितों के विवाह होने का संयोग बनेगा.
फैमिली लाइफ
इस सप्ताह आपको पेशेंस रखने की जरूरत है. फैमिली लाइफ में विविध उलझनों का सामना होगा. स्वजन-परिजनों की ओर से विशेष सहयोग मिलेगा. सपरिवार किसी समारोह में शामिल होगें. शुभ मांगलिक कार्य करने की रूपरेखा बनेगी. पारिवारिक उत्तरदायित्व पूरा करने में आप समर्थ होंगे.
शुभ रंग, दिन, तारीख
शुभ दिन- मंगलवार, गुरूवार
शुभ तारीख-6,8
शुभ रंग-गुलाबी, हल्का पीला
डॉ. एन.के.बेरा, 9431114351
अध्यक्ष बांग्ला विभाग रांची विश्वविद्यालय, झारखंड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष सिद्धांत एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त.