वृश्चिक
कैरियर- इस सप्ताह कैरियर में आपको सफलता मिलेगी. युवा वर्ग कार्यक्षेत्र में पूरे जोश व उत्साह से कार्य करेंगे. आपके काम-काज के साथ ग्लैमर भी जुड़ेगा. परीक्षा-प्रतियोगिता के क्षेत्र में मनोनुकूल सफलता की प्राप्ति होगी. बिजनेस में आमदनी के नये स्रोत मिलेंगे. जॉब में प्रमोशन का मार्ग प्रशस्त होगा. कर्मक्षेत्र में उदासीनता दूर होगी प्रसन्नता की प्राप्ति होगी.
पर्सनल लाइफ
पर्सनल लाइफ में प्रेम और सामजंस्य बना रहेगा. जिससे अपका मन अच्छा रहेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम-प्रसंग आरंभ हो सकते हैं. नवविवाहितों का समय मौज-मस्ती से बीतेगा. अविवाहितों के विवाह होने का संयोग बनेगा.
फैमिली लाइफ
इस सप्ताह फैमिली लाइफ में परिजनों के साथ एंजॉय करने का समय है. मकान और प्रॉपर्टी संबंधित काम बनेंगे. पुराने फ्रेंड से मुलाकात होगी. भाई-बहनों के साथ चल रहे विवाद दूर होंगे. परिजनों के साथ आपसी प्यार बढ़ेगा. समय खुशी से व्यतीत होगा.
शुभ रंग, दिन, तारीख
शुभ दिन- रविवार, गुरूवार
शुभ तारीख- 4, 8
शुभ रंग- नारंगी, चंदन जैसा रंग
डॉ. एन.के.बेरा, 9431114351
अध्यक्ष बांग्ला विभाग रांची विश्वविद्यालय, झारखंड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष सिद्धांत एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त.