धनु
कैरियर- इस सप्ताह शनि की साढ़ेसाती एवं बृहस्पति के दशम भाव में परिभ्रमण के प्रभाव से कैरियर एवं आर्थिक स्थिति अनिश्चित रहेगी. बिजनेस आदि में परिजनों का सहयोग मिलेगा. युवाओं को नई नौकरी के लिए प्रपोजल मिल सकता है. अगर आप इसे स्वीकार करते हैं तो यह प्रपोजल आपके कैरियर के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उच्चशिक्षा के स्टूडेंट्स की महत्वकांक्षा पूरी होगी. लाइफ में तेजी आएगी.
पर्सनल लाइफ
पर्सनल रिलेशन में गलतफहमियां होंगी. छोटी-छोटी बातों को लेकर टकराव, दिमागी तनाव होगा. नवविवाहितों का समय खुशी से बीतेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम-प्रसंग आरम्भ हो सकता हैं. विवाह योग्य युवक-युवतियों के मैरेज होने का संयोग बनेगा.
फैमिली लाइफ
फैमिली लाइफ में तनाव व क्लेश का वातावरण रहेगा जिससे आपके हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है. कोई भी व्यक्ति आपको धोखा दे सकता है. आर्थिक लेन-देन के मामले में पूरी सावधानी बरतें. माता-पिता या घर के किसी बड़े-बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता की स्थिति बनेगी. महिलाओं के स्वास्थ्य में बाधा का योग है.
शुभ रंग, दिन, तारीख
शुभ दिन- बुधवार, शुक्रवार
शुभ तारीख- 7, 9
शुभ रंग- दुधिया सफेद, सिन्दुरी
डॉ. एन.के.बेरा, 9431114351
अध्यक्ष बांग्ला विभाग रांची विश्वविद्यालय, झारखंड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष सिद्धांत एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त.