मीन राशि
करियर
इस सप्ताह करियर को नई दिशा मिलेगा. जॉब में नई मीटिंग, यात्रा, नए संबंध आदि का अवसर बन रहे हैं. बिजनेस की स्थिति आपके नियत्रंण में रहेगी. संतोषजनक आर्थिकलाभ होगा. क्रिएटिव फील्ड से जुड़े युवाओं को आगे बढ़ने के बहुत ही अच्छे अवसर प्राप्त होगें. उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. फ्यूचर की शिक्षा के लिए अनुकूल संस्थानों में दाखिला लेने का अवसर मिलेगा.
पर्सनल लाइफ
पर्सनल लाइफ में रोमांस व लव के लिए समय अच्छा है. अपने पार्टनर को लेकर आउट ऑफ टाउन घूमने जाने की योजना बन सकती है. नये प्रेम संबंध के लिए समय अच्छा है. अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलने की योग है.
फैमिली लाइफ
इस सप्ताह आप फैमिली की जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभाएंगें. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. स्वजन-मित्रों के आवागमन से परिवार में खुशी का माहौल बनेगा. गृह- भूमि-वाहन व भौतिक साधनों में बढोत्तरी होगी. नौकर-चाकर, वाहन का उत्तम सुख मिलेगा.
शुभ दिन- मंगलवार, गुरूवार
शुभ रंग- लाल, हल्का पीला
शुभ तारीख- 13, 15
डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची