मेष राशि- विद्यार्थियों के शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ेगी.परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. पिछले कोई दिनों से चले आ रहे पर्सनल लाइफ में टेन्सन दूर होंगे.इस सप्ताह आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने जाने ओर क्वालिटी टाइम बिताने का अवसर मिलने की संभावना.
वृष राशि- बिजनेस में आय के साधनों में विघ्न बाधाएं दूर होगी. उच्चशिक्षा के स्टुडेंट को अपना लक्ष्य प्राप्ति के प्रयासों में सफलता मिलेगी. कुछ लोगों के विदेश यात्रा की योजना बनेगी. पर्सनल लाइफ में आपसी संबंधों में गलतफहमियां दूर होगी. वार्ताओं, पत्र-व्यवहार, ई-मेल आदि के माध्यम से इस समय आप अपने भावनाओं को फोकस करने का प्रयास करें.
मिथुन राशि- बिजनेस में नयी योजना बनेगी, आमदनी स्रोत बढ़ेगा, विरोधियों से विजय, मान-यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी, मन प्रसन्न रहेगा. पर्सनल लाइफ में समस्या का समाधान मिलेगा. आपसी संबंध में प्रगाढ़ता बढेगी. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ होगा.
कर्क राशि- उच्छ शिक्षा स्टुडेन्ट के इच्छायें पूर्ण होगी. समय खुशी से व्यतीत होगा. खिलाड़ियों के उपहार-सम्मान की प्राप्ति होगी. रोमांस के लिए बहुत अच्छा अवसर मिलेगा. बहुत संभव है कि उसी से विवाह का संयोग बने जिससे प्रेम चल रहा है.नये प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है.
सिंह राशि- अभी तक आपके बिजनेस में जो मंदी आई हुई थी,वह एक बार फिर तेजी पकड़ लेगी. उच्चशिक्षा ग्रहण करने वाले युवक-युवतियों को सफलता मिलेगी. लव लाइफ में कुछ चेंजेस आएंगे,गुप्त शत्रुओं का षड़यंत्र विफल होगा. आपसी सम्पर्क में आन्तरिकता बढ़ेगी. और एक दूसरे को समझने में पहले आसानी होगी.
कन्या राशि- राजनैतिक लाभ मिलेगा. कुछ लोगों को विदेश जाने का अवसर मिलेगा. लव लाइफ में पिछले कुछ दिनों से जो समस्यायें चल रहा था उसमें समाधान होने की संभावना.आपसी प्रेम बढ़ेगा.
तुला राशि- युवाओं की अपेक्षा युवतियों को अपने लक्ष्य हासिल करने में समर्थ होंगे. प्रॉपर्टी रिलेटेड कार्य में सक्सेस मिलेगा. इस समय आप किसी से इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं.जिससे आगे चल कर आपके जीवन में नया मोड़ आयेगा. अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव मिलने की योग है.
वृश्चिक राशि- लंबे समय के लिए इंवेस्टमेंट करने से फ्यूचर में काफी फायदा मिल सकता है.पर्सनल लाइफ में प्रेम और सामजंस्य बना रहेगा. जो आपको अच्छा मूड प्रदान करेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम-प्रसंग आरंभ हो सकता है.
धनु राशि- विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता, मनोनुकूल कॉलेज, संस्थानो में दाखिला लेने का अवसर मिलेगा. आपकी लव लाइफ में कुछ चेंजेस आएंगे. आपसी संबंधों में गलतफहमियां होगी. छोटी-छोटी बातों को लेकर टकराव, दिमागी तनाव होगा. नवविवाहितों का समय खुशी से बीतेगा.
मकर राशि- विद्यार्थियों को संतोषजनक परीक्षा परिणाम प्राप्त होने की प्रबल संभावना. पर्सनल लाइफ में इस सप्ताह आपको ज्यादा सेंटीमेंटल और इमोशन होने की जरूरत नहीं है. पिछली बातों को सबक लेकर आगे बढ़ें.
कुंभ राशि- राजकीय एवं सामाजिक मान-सम्मान, पुरस्कार की प्राप्ति होगी. फाइनेनशियल प्रॉब्लम को अपनी सूझ-बूझ से सॉल्ब करें. इस सप्ताह आपसी संबंध में अंतरंगता बढ़ेगी. अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा. अविवाहितों का विवाह होने के लिए बात आगे बढ़ेगा.
मीन राशि- फ्यूचर की शिक्षा के लिए अनुकूल संस्थानों में दाखिला लेने का अवसर मिलेगा. पर्सनल लाइफ में रोमांस व लव के लिए समय अच्छा है. अपने पार्टनर को लेकर आउट ऑफ टाउन घूमने जाने की योजना बन सकती है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए