Pisces Monthly Horoscope September 2025: सितंबर का महीना मीन राशि वालों के मन में कई सवालों को जन्म देता है—परिवार में शांति बनी रहेगी या नहीं? व्यापार में उन्नति होगी या रुकावट आएगी? करियर किस दिशा में जाएगा? इन सभी चिंताओं का समाधान प्रस्तुत कर रहे हैं ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी, जिन्होंने आपकी कुंडली और ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर मीन राशि के लिए सितंबर 2025 का विश्लेषण किया है.
मीन राशि सितंबर 2025 का मासिक राशिफल
सितम्बर का महीना मीन राशि वालों के लिए पारिवारिक जीवन में खुशियां लेकर आएगा. घर-परिवार का माहौल आनंदमय रहेगा और सदस्यों के बीच आपसी प्रेम व सौहार्द बढ़ेगा. आय के मामले में भी स्थिति संतोषजनक रहेगी. परिवार के साथ छोटी या लंबी यात्रा का योग है, जहां मिलकर मौज-मस्ती करेंगे. पुराना अधूरा कार्य इस माह फिर से शुरू होगा. माता-पिता का स्वास्थ्य सामान्य बना रहेगा.
नौकरी एवं व्यापार
व्यापारियों के लिए यह माह थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. बीच-बीच में चुनौतियां आएंगी, इसलिए नया निवेश फिलहाल टालें. हालांकि टेक्निकल क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों को विशेष लाभ मिलेगा. 13 सितम्बर के बाद अचानक से व्यापार में तेजी आएगी. नौकरीपेशा जातकों के लिए सितम्बर अनुकूल रहेगा. आपके काम की सराहना होगी और तकनीकी क्षेत्र में कार्यरत लोगों को पद व प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा. सहकर्मी सहयोग करेंगे.
शिक्षा एवं करियर
विद्यार्थियों को इस माह पढ़ाई पर अधिक ध्यान देना होगा. ग्रह स्थिति थोड़ी प्रतिकूल है, जिससे मन भटक सकता है. कॉलेज में पढ़ने वालों को साथियों या सीनियर्स से परेशानी हो सकती है. टेक्निकल, पत्रकारिता, अकाउंट या प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. करियर में उन्नति की संभावना बनी हुई है और प्रयासों का सकारात्मक परिणाम मिलेगा.
प्रेम एवं वैवाहिक जीवन
लव लाइफ में यह माह खास साबित होगा. पार्टनर के साथ समय बिताते हुए रोमांटिक पल साझा करेंगे. जिनका रिश्ता टूटा हुआ है, उनके बीच फिर से जुड़ाव हो सकता है. शुक्र की अनुकूल स्थिति आपके रिश्ते को और मधुर बनाएगी. विवाहित जातकों के लिए पुराना विवाद सुलझने की संभावना है, यहां तक कि कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी समझौते की स्थिति बनेगी.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिहाज से सितम्बर थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा. पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं, इसलिए खानपान पर विशेष ध्यान दें. कब्ज या अपच से बचने के लिए समय पर भोजन करें. ग्रहों की स्थिति के कारण वाहन से चोट लगने या पैरों में मोच आने की आशंका है, अतः सावधानी रखें.
लकी नंबर: 5
लकी कलर: पीला
उपाय
- मंगलवार को बजरंग बाण का पाठ करें और बूंदी का भोग लगाएं.
- सोमवार को भगवान शंकर की पूजा व अभिषेक अवश्य करें.
जन्मकुंडली, वास्तु, रत्न या व्रत-त्योहार संबंधी किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें:
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 / 9545290847

