7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Panchgrahi Rajyog 2026: बनने जा रहा है दुर्लभ पंचग्रही राजयोग, जानें किन राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ

Panchgrahi Rajyog 2026: नया साल 2026 ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास रहने वाला है. जनवरी माह में मकर राशि में पांच ग्रहों की युति से पंचग्रही राजयोग बनेगा, जिसका प्रभाव कुछ राशियों पर विशेष रूप से शुभ रहेगा.

Panchgrahi Rajyog 2026: नया साल 2026 ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास रहने वाला है. साल की शुरुआत में ही कई शुभ और दुर्लभ योगों का निर्माण हो रहा है, जिनमें लक्ष्मी नारायण योग, बुधादित्य योग के साथ-साथ एक अत्यंत शक्तिशाली पंचग्रही राजयोग भी शामिल है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब एक ही राशि में पांच ग्रहों का संयोग होता है, तो उसका प्रभाव व्यापक और दीर्घकालिक माना जाता है.

पंचग्रही राजयोग के निर्माण के अलावा राशि परिवर्तन भी

जनवरी 2026 में मकर राशि में ग्रहों का विशेष जमावड़ा देखने को मिलेगा. इस दौरान सूर्य, मंगल, बुध, शुक्र और चंद्रमा एक साथ मकर राशि में गोचर करेंगे, जिससे पंचग्रही राजयोग का निर्माण होगा. ग्रह गोचर की तिथियों की बात करें तो 13 जनवरी को शुक्र, 14 जनवरी को सूर्य, 16 जनवरी को मंगल, 18 जनवरी को चंद्रमा और 24 जनवरी को बुध मकर राशि में प्रवेश करेंगे. 24 जनवरी 2026 को यह पंचग्रही संयोग पूर्ण रूप से सक्रिय हो जाएगा. ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा ने बताया कि यह विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर किया गया है.

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए पंचग्रही राजयोग अत्यंत शुभ साबित हो सकता है. लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान मिलने की संभावना है. रुके हुए कार्य पूरे होंगे और करियर में नई दिशा मिलेगी. व्यवसाय शुरू करने या विस्तार करने के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. उच्च शिक्षा के लिए स्थान परिवर्तन के योग भी बन सकते हैं. मित्रों और सहयोगियों से लाभ मिलने की संभावना है.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए यह योग पुराने तनावों से राहत दिला सकता है. करियर में स्थिरता आएगी और पारिवारिक विवादों का समाधान निकल सकता है. निवेश से लाभ के संकेत हैं, लेकिन सोच-समझकर निर्णय लेना बेहतर रहेगा.

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए मेहनत का पूरा फल मिलने का समय है. नौकरी और व्यवसाय दोनों क्षेत्रों में प्रगति देखने को मिल सकती है. मानसिक स्पष्टता बनी रहेगी और स्वास्थ्य में भी सुधार के योग हैं.

ये भी देखें: नए साल में लगेंगे चार ग्रहण, लेकिन भारत में दिखेगा सिर्फ एक, जानिए पूरी जानकारी

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए पंचग्रही राजयोग भाग्य का पूरा साथ देने वाला माना जा रहा है. शिक्षा, यात्रा और धार्मिक कार्यों में सफलता मिलेगी. नई योजनाओं की शुरुआत के लिए यह समय शुभ हो सकता है.

(नोट: ज्योतिषीय फल ग्रहों की स्थिति पर आधारित होते हैं, व्यक्ति विशेष के कुंडली अनुसार परिणाम भिन्न हो सकते हैं.)

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel