Navpancham Rajyog 2025: साल 2025 में ग्रहों की एक खास स्थिति बनने जा रही है, जिसे ज्योतिष में बहुत शुभ माना गया है. राहु और शुक्र जब पंचम भाव में एक साथ आते हैं, तो “नवपंचम राजयोग” का निर्माण होता है. यह योग काफी दुर्लभ होता है और इसके बनने पर कुछ राशि वालों की किस्मत सच में चमक उठती है. इस राजयोग का असर व्यक्ति के करियर, धन, रिश्तों और भाग्य पर सकारात्मक रूप से दिखाई देता है. कई लोगों को अचानक धन लाभ, नौकरी में उन्नति और नए अवसर मिल सकते हैं.
नवपंचम राजयोग कैसे बनता है?
नवपंचम योग तब बनता है जब राहु–शुक्र या शनि–मंगल जैसे ग्रह खास स्थानों पर एक साथ आएँ. इस समय सूर्य भी अपनी प्रभावशाली स्थिति में होने से यह योग और ज्यादा मजबूत हो जाता है. इस योग के बनने पर व्यक्ति के जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है. कई लोग विदेश में शिक्षा या नौकरी के मौके पा सकते हैं. रुका हुआ धन वापस मिल सकता है और करियर में तेजी से तरक्की हो सकती है. परिवार का सहयोग मिलता है और लव लाइफ भी बेहतर रहने की संभावना होती है.
17 नवंबर को सूर्य के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने के साथ ही सूर्य और शनि लगभग 120 डिग्री के अंतर पर आ गए, जिससे यह नवपंचम राजयोग सक्रिय हुआ है. इस समय तीन राशियों पर इसका खास असर पड़ रहा है.
मकर राशि पर प्रभाव
मकर राशि वालों के लिए यह योग बेहद शुभ रहेगा. जीवन में खुशियाँ बढ़ेंगी और हर क्षेत्र में सफलता के मजबूत मौके बनेंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. अचानक धन लाभ के योग भी बन रहे हैं. परिवार में चल रहा कोई विवाद खत्म हो सकता है. पैतृक काम या व्यापार से लाभ मिलने के संकेत हैं और सेहत भी अच्छी रहेगी.
मीन राशि पर प्रभाव
मीन राशि वालों के लिए यह राजयोग किसी वरदान से कम नहीं होगा. लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. नौकरी कर रहे लोगों को तरक्की मिल सकती है और आय के स्रोत बढ़ेंगे. व्यापारियों को खास फायदा हो सकता है. स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति दोनों ठीक रहेंगे, जिससे आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.
ये भी पढें: हर सुबह सूर्य को जल अर्पित करने के नियम, जानें क्या करें और क्या नहीं?
वृश्चिक राशि पर प्रभाव
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत फायदेमंद रहेगा. रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे. नौकरी में वेतनवृद्धि और प्रमोशन के अच्छे योग हैं. व्यापार में बड़ा लाभ मिलने के संकेत हैं और नए अवसर खुलेंगे. आय के नए स्त्रोत मिल सकते हैं. सेहत अच्छी रहेगी और कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिलकर व्यापार विस्तार का मौका देगा.

