26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च 2025 में इन ग्रहों की चाल बदलेगी, यहां देखें क्या पड़ेगा असर

March Grah Gochar 2025: मार्च का महीना ग्रहों की स्थिति के लिए में अत्यंत महत्वपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि इस दौरान शनि का गोचर होने वाला है. इसके अलावा सूर्य के गोचर का भी प्रभाव रहेगा. जानें इससे क्या असर होने जा रहा है.

March 2025 Grah Gochar: मार्च में कई महत्वपूर्ण गोचर होने वाले हैं. सूर्य देव अपनी राशि बदलकर मीन में प्रवेश करेंगे, जबकि शनि ग्रह भी मीन राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिष के अनुसार, सूर्य और शनि के बीच पिता और पुत्र का संबंध होता है. आइए जानें इन गोचर के बारे में विस्तार से

सूर्य गोचर 2025

ज्योतिषीय विश्लेषण के अनुसार, सूर्य देव 03 मार्च तक शतभिषा नक्षत्र में स्थित रहेंगे और 04 मार्च को नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. इसके बाद सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे, जबकि वर्तमान में वे कुंभ राशि में हैं.

2 मार्च से 8 मार्च 2025 का साप्ताहिक राशिफल

शनि गोचर 2025

मार्च 2025 के अंत में, अर्थात 29 मार्च को शनिदेव अपनी राशि परिवर्तन करने वाले हैं, जिसका प्रभाव तीन राशियों पर पड़ सकता है. शनिदेव मीन राशि में गोचर करते हुए कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों पर विशेष प्रभाव डालेंगे. इन तीन राशियों के जातकों पर सूर्य और शनि दोनों ग्रहों के गोचर का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. इस अवधि में कुछ जातक शनि की ढैय्या से भी मुक्ति प्राप्त कर सकेंगे.

इस बार चंद्र ग्रहण के साथ रंगों की होली, यहां से जानें असर और उपायों की पूरी जानकारी

किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

मार्च में शनि ग्रह के गोचर से पांच राशियों को विशेष लाभ प्राप्त होगा. कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शनि की ढैय्या समाप्त हो जाएगी, जिससे उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे. जिन कार्यों में शनि की ढैय्या के कारण रुकावटें थीं, वे अब पूर्ण होने लगेंगे. मकर राशि के जातकों को भी इस गोचर के दौरान शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी, जिससे उनके लिए अच्छे दिन शुरू होंगे. कुंभ राशि के जातकों को साढ़े साती के सबसे कठिन चरण से राहत मिलेगी और इस राशि पर साढ़े साती का अंतिम चरण आरंभ होगा, जो सामान्यतः कम कष्टदायी होता है. तुला राशि के लिए भी यह गोचर अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें