Makar Varshik Rashifal 2026: मकर राशि वालों को मिलेंगे नए अवसर, पूरे साल नौकरी-व्यवसाय में करेंगे तरक्की

Yearly Makar Rashifal 2026
Makar Varshik Rashifal 2026: साल 2026 मकर राशि वालों के लिए बहद ही खास रहने वाला है. यह वर्ष आपके प्रेम जीवन के लिए अच्छा रहेगा. आप अपने प्रेम जीवन का भरपूर आनंद लेंगे. पढ़ें वार्षिक मकर राशिफल
Table of Contents
Makar Varshik Rashifal 2026: मकर राशिफल 2026 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) ज्योतिषाचार्य एवं आध्यात्मिक गुरु डॉ श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि साल 2026 में शनि मीन राशि में तृतीय भाव में रहेंगे. 25 नवंबर तक राहु कुंभ राशि में द्वितीय भाव में रहेंगे तथा मकर राशि में प्रथम भाव में गोचर करेंगे. शनि पूरे वर्ष मीन राशि में रहेंगे. राहु 5 दिसंबर 2026 को कुंभ से मकर राशि में गोचर करेंगे. देव गुरु बृहस्पति मिथुन, कर्क और सिंह राशि में गोचर करेंगे. शुक्रदेव 13 जनवरी 2026 से मकर राशि में प्रवेश करेंगे और 6 फरवरी तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे. शुक्रदेव वर्ष की शुरुआत में 1 फरवरी तक अस्त रहेंगे तथा अक्टूबर में भी चौदह दिन अस्त रहेंगे.
Makar Varshik Rashifal 2026: मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2026 में करियर
यह वर्ष आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. आप व्यवसाय में तरक्की करेंगे. अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो एग्जाम में अच्छे परिणाम मिलेंगे. छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिक कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा. वर्ष का पहला महीना आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा. इस वर्ष आपके पास धन आएगा और आय के स्रोत भी बढ़ेंगे. घर की संपति में वृद्धि के योग है, लेकिन इस संबंध में विवाद भी हो सकता है.
मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2026 में रिलेशनशिप
यह वर्ष आपके प्रेम जीवन के लिए अच्छा रहेगा. आप अपने प्रेम जीवन का भरपूर आनंद लेंगे. आप विवाहित है तो हर परिस्थिति में आपके जीवनसाथी की समझदारी देखने को मिलेगी. आपका लव लाइफ रोमांचक रहेगा. अगर आप अपने लव पार्टनर को अपना जीवन साथी बनाना चाहते हैं तो इस वर्ष आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है. इस वर्ष अपने प्रेमी के साथ आपकी नजदीकियां बढ़ेगी. आप दोनों एक दूसरे की संगति का भरपूर आनंद लेंगे.
मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2026 में स्वास्थ्य
यह वर्ष आपके स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत अनुकूल नहीं है. इस वर्ष आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. आपको कुछ शारीरिक कष्ट हो सकते हैं, जैसे नेत्र विकार, अनिद्रा की समस्या, जोड़ों का दर्द, पेट से संबंधित रोग होने के योग बनेंगे. इस समय आपको कमजोरी महसूस हो सकती है. काम करते हुए भी आपको थकान महसूस होगी. आपके शरीर में ऊर्जा की कमी हो सकती है. इसके अलावा मन में किसी तरह की बेचैनी संभव है.
उपाय- प्रतिदिन 21 बार ॐ सोमाय नमः जपें. आर्थिक लाभ के लिये घर में शंख रखें.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




