Table of Contents
Kark Varshik Rashifal 2026: कर्क राशिफल 2026 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) ज्योतिषाचार्य एवं आध्यात्मिक गुरु डॉ श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि साल 2026 में शनि मीन राशि में नवम भाव में रहेंगे. 25 नवंबर तक राहु कुंभ राशि में अष्टम भाव में रहेंगे तथा मकर राशि में सप्तम भाव में गोचर करेंगे. वर्ष के पूर्वार्ध में बृहस्पति मिथुन राशि में द्वादश भाव में रहेंगे तथा 2 जून को कर्क राशि में द्वितीय भाव में गोचर करेंगे. 31 अक्टूबर को बृहस्पति तीव्र गति से चलते हुए सिंह राशि में द्वितीय भाव में प्रवेश करेंगे. इस वर्ष मंगल अपनी सामान्य गति से भ्रमण करेंगे. वर्ष की शुरुआत में 1 फरवरी तक शुक्र अस्त रहेंगे तथा अक्टूबर में भी चौदह दिन अस्त रहेंगे.
Kark Varshik Rashifal 2026: साल 2026 में कैसा रहेगा कर्क राशि वालों का करियर
वर्ष की शुरुआत में आपको सफलता आसानी से नहीं मिलेगी. बारहवें भाव में देव गुरु बृहस्पति के प्रभाव से आपके करियर में बहुत अधिक लाभ नहीं मिल पाएगा. आपको अपने कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे. 2 जून के बाद से आपके अच्छे दिन शुरू होंगे और व्यवसाय में अच्छा खासा लाभ मिलेगा. वहीं छात्र-छात्राओं के लिए उन्नति के मार्ग खुलेंगे. यदि आप उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक हैं तो आप किसी उच्च शिक्षा संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं.
साल 2026 में कैसा रहेगा कर्क राशि वालों का रिलेशनशिप
यह साल आपके लिए शुभ रहेगा. चतुर्थ भाव पर बृहस्पति की दृष्टि के कारण पारिवारिक सामंजस्य बना रहेगा. परिवार के सदस्यों में आपसी सहयोग की भावना विकसित होगी. अष्टम भाव में राहु के होने के कारण ससुराल पक्ष से मतभेद हो सकता है, लेकिन पत्नी के साथ मधुर संबंध रहेंगे. अविवाहितों के लिए नया रिश्ता शुरू होने के योग हैं. बारहवें भाव में बृहस्पति पर राहु की दृष्टि के कारण संतान से संबंधित चिंताएं सताएंगी. बच्चों से भावनात्मक जुड़ाव मजबूत होगा.
साल 2026 में कैसा रहेगा कर्क राशि वालों का स्वास्थ्य
साल की शुरुआत स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से शुभ नहीं रहेगी. बारहवें भाव में स्थित बृहस्पति आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव ला सकते हैं. बृहस्पति के वायु राशि में होने के कारण संचारी, श्वसन और पेट से संबंधित बीमारियां परेशान करेगी. 2 जून के बाद बृहस्पति लग्न भाव में गोचर करेंगे, उस समय आपकी स्वास्थ्य में सुधार आना शुरू हो जाएगा. हल्का भोजन और नियमित जांच रखें
उपाय: पूर्णिमा की रात को डेट पर जाएं, पीले कपड़े साथ रखें. घर में शंख रखें, जिससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी.

