Grah Gochar December 2025: साल का आखिरी महीना दिसंबर कल से शुरू हो जाएगा. दिसंबर में ग्रहों के राजा सूर्य, ग्रहों के सेनापति मंगल और ग्रहों के राजकुमार बुध, देव गुरु बृहस्पति और शुक्र ग्रह चाल बदलने वाले हैं, यह दुर्लभ संयोग कुछ राशि वालों के लिए शुभ संकेत दे रहा हैं. इन ग्रहों का शुभ प्रभाव मेष, सिंह, कन्या, तुला और धनु राशि के जातकों को भाग्यशाली बना सकता हैं. साल के इस आखिरी माह में जातकों की आय में वृद्धि होने के प्रबल योग है. वहीं करियर-कारोबार के मामले में भी इनकी स्थिति मजबूत होगी.
मेष राशि – दिसंबर महीना आपके लिए कई नए अवसर लेकर आएगा. इस महीने में आपके आय के स्रोत बढ़ेंगे और धन की कमी महसूस नहीं होगी. अच्छी नौकरी पाने की योजना सफल हो सकती है, व्यापारियों को मुनाफा बढ़ेगा और रुके हुए काम गति पकड़ेंगे. वहीं अविवाहित जातकों को अच्छे विवाह प्रस्ताव मिल सकते हैं, जिससे निजी जीवन भी खुशहाल रहेगा.
सिंह राशि – दिसंबर सिंह राशि वालों के लिए उपलब्धियों का महीना रहेगा. यह महीना रिश्तों के लिहाज से आपके लिए अच्छा रहेगा. शादी की बात आगे बढ़ सकती है. पार्टनर के साथ संबंध गहरे होंगे. कार्यक्षेत्र में भी भाग्य मजबूत रहेगा. नौकरी करने वालों की सैलरी बढ़ेगी. किसी प्रतिष्ठित कंपनी से जॉब का ऑफर मिल सकता है.
कन्या राशि – दिसंबर का महीना आपके लिए बेहद खास रहेगा. प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में फायदा होने की संभावना है. कार्यस्थल पर प्रशंसा मिलेगी. प्रयास बेकार नहीं जाएंगे. धार्मिक या आध्यात्मिक कार्यों में शामिल होने का मौका मिल सकता है. जिससे मानसिक शांति बढ़ेगी. आपका कोर परिश्रम आपको नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है.
तुला राशि- दिसंबर का महीना आपके लिए शुभ रहने वाला है. व्यापार में किसी बड़ी डील के फाइनल होने से बहुत लाभ मिलेगा. अचानक धन की प्राप्ति होगी. नौकरीपेशा लोगों को सीनियर्स का सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल का माहौल आपके पक्ष में रहेगा. लव लाइफ भी संतुलित और सकारात्मक बनी रहेगी.
धनु राशि- दिसंबर महीना आपके लिए अवसर लेकर आ रहा हैं. लंबे समय से रुका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है. करियर में तरक्की होगी. कामयाबी के नए अवसर भी सामने आएंगे. व्यवसाय करने वाले लोगों की स्थितियां धीरे-धीरे बेहतर होती दिखेंगी. सेहत के मामलों में भी राहत आएगी. जो लोग पूरे साल किसी रोग से परेशान थे, उन्हें साल के अंत में राहत मिल सकती है.

