33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Horoscope Today, 1 August 2021: दूसरे सोमवार से पहले देखें मेष से मीन तक का आज का राशिफल, पंचांग

Horoscope Today 1 August 2021, Rashifal, Panchang: हिंदू पंचांग के अनुसार आज श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. साथ ही साथ अगस्त माह का पहला दिन और रविवार भी है. कल सावन माह का दूसरा सोमवार पड़ेगा. ऐसे में आइये पंडित त्रिपाठी से जानते हैं दूसरे सोमवार से पहले का राशिफल, पंचांग के बारे में...

Horoscope Today 1 August 2021, Rashifal, Panchang: हिंदू पंचांग के अनुसार आज श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. साथ ही साथ अगस्त माह का पहला दिन और रविवार भी है. कल सावन माह का दूसरा सोमवार पड़ेगा. ऐसे में आइये पंडित त्रिपाठी से जानते हैं दूसरे सोमवार से पहले का राशिफल, पंचांग के बारे में…

आज का पंचांग

  • श्रावण कृष्ण पक्ष अष्टमी दिन 08 बजकर 16 मिनट के उपरांत नवमी तिथि हो जाएगी

  • श्री शुभ संवत -2078,शाके-1943, हिजरी सन-1442-43

  • सूर्योदय-05:24

  • सूर्यास्त-06:36

  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र-भरणी उपरांत कृतिका,गण्ड- योग,कौ-करण

  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य-कर्क, चंद्रमा -मेष, मंगल-सिंह, बुध-कर्क, गुरु-कुंभ, शुक्र-सिंह, शनि-मकर, राहु-वृष, केतु-वृश्चिक

आज का शुभ मुहूर्त

  • प्रात: 6 बजे से 7.30 तक उद्वेग

  • प्रात: 7.30 बजे से 9 बजे तक चर

  • प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक लाभ

  • प्रात: 10.30 बजे से 12 बजे तक अमृत

  • दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक काल

  • दोप. 1.30 बजे से 3 बजे तक शुभ

  • दोप. 3 बजे से 4.30 बजे तक रोग

  • शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक उद्वेग

Also Read: Sawan Somwar 2021: सावन का दूसरा सोमवार कल, आज ही इकट्ठा कर लें ये पूजन सामग्री, जानें शिव पूजा विधि, मुहूर्त
उपाय व मंत्र

उपाय: तांबे के लोटे में जल लें. थोड़ा लाल चंदन मिला दें।उसको सिरहाने रखकर रात को सो जाएं।प्रात: उठकर जल को तुलसी के पौधे में चढ़ा दें। ऐसा करने से धीरे-धीरे आपकी परेशानी दूर होती जाएगी।

Also Read: August Rashifal 2021: अगस्त में इन 5 राशियों पर ग्रह-नक्षत्र होंगे मेहरबान, जॉब-कारोबार में मिलेगा जबरदस्त लाभ

  • आराधनाः ॐआदित्याय विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नःसूर्यःप्रचोदयात्॥

  • खरीदारी के लिए शुभ समयः दोपहर

  • दोपहरः 01:30 से 03:00 तक

  • शुभराहु काल:16:30से 18:00

  • दिशाशूल-

  • नैऋत्य एवं पश्चिम

Also Read: August 2021 Vrat Tyohar: इस अगस्त माह रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, तीज समेत कई व्रत-त्योहार, जानें तिथि व महत्व
Also Read: Rashi Parivartan August 2021: इस महीने ये 4 ग्रह करेंगे राशि परिवर्त्तन, मेष, मिथुन, तुला, सिंह को होगा लाभ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें