ePaper

Basant Panchami 2026 Gochar: आज बसंत पंचमी पर बुध और चंद्रमा का गोचर, इन राशियों को होगी परेशानी

23 Jan, 2026 7:38 am
विज्ञापन
Basant Panchami 2026 budh chandra gochar

बसंत पंचमी के दिन बुध और शुक्र का गोचर

Basant Panchami 2026 Gochar: आज बसंत पंचमी पर बुध और चंद्रमा का गोचर कुछ राशियों के लिए चुनौतीपूर्ण रह सकता है. मिथुन, कन्या, धनु और मीन राशि वालों को मानसिक तनाव, गलतफहमी और खर्च बढ़ने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

विज्ञापन

Basant Panchami 2026 Gochar: आज 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी के शुभ दिन बुध और चंद्रमा का एक साथ गोचर होने जा रहा है, ज्योतिष में खास माना जाता है. बुध ग्रह हमारी सोच, बोलने का तरीका और काम-काज से जुड़ा होता है, जबकि चंद्रमा हमारे मन और भावनाओं को प्रभावित करता है. ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा के अनुसार जब इन दोनों ग्रहों की स्थिति ठीक न हो, तो कुछ राशियों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

मिथुन राशि: मन भटकेगा, फैसले लेने में परेशानी

मिथुन राशि वालों का मन इस समय ज्यादा चंचल रह सकता है. छोटी-छोटी बातों पर ध्यान भटक सकता है और सही फैसला लेना मुश्किल हो सकता है. ऑफिस या काम की जगह पर बातों को गलत समझने से तनाव बढ़ सकता है. इस दौरान कोई भी बड़ा फैसला सोच-समझकर लेना बेहतर रहेगा.

कन्या राशि: काम का दबाव बढ़ेगा

कन्या राशि के लोगों पर इस गोचर का असर कामकाज में दिख सकता है. मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है, लेकिन मनचाहा फल न मिलने से निराशा हो सकती है. साथ काम करने वाले लोगों से मतभेद हो सकते हैं, जिससे मानसिक तनाव बढ़ेगा.

धनु राशि: भावनाओं पर काबू रखना जरूरी

धनु राशि वालों के लिए यह समय थोड़ा भावनात्मक हो सकता है. मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं और बातों को गलत तरीके से समझने की आशंका रहेगी. घर-परिवार में किसी से बहस हो सकती है, इसलिए शांत रहकर बातचीत करना जरूरी है.

मीन राशि: खर्च बढ़ने से चिंता

मीन राशि के जातकों को इस दौरान पैसों के मामले में सतर्क रहना चाहिए. बेवजह खर्च बढ़ सकता है, जिससे मन परेशान रहेगा. भावनाओं में आकर कोई फैसला लेने से नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें: आज 23 जनवरी को सरस्वती पूजा के दिन वृषभ और वृश्चिक वाले संयम से ले काम

परेशानियों से बचने के आसान उपाय

इन दिक्कतों से बचने के लिए बसंत पंचमी  के दिन मां सरस्वती की पूजा करें. सोच-समझकर बात करें. रोज थोड़ा समय ध्यान या मंत्र जप में लगाएं. सकारात्मक सोच रखने से नकारात्मक असर काफी हद तक कम हो सकता है.

ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा | 20+ वर्षों का अनुभव
ग्रह शांति, विवाह, धन और करियर विशेषज्ञ

विज्ञापन
Shaurya Punj

लेखक के बारे में

By Shaurya Punj

रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. इस दौरान कंटेंट राइटिंग और मीडिया क्षेत्र में मेरी मजबूत पकड़ बनी. पिछले 5 वर्षों से मैं विशेष रूप से धर्म और ज्योतिष विषयों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं, जो मेरे प्रमुख विषय रहे हैं और जिन पर लेखन मेरी खास पहचान है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और उनके गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी निरंतर भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है, जिससे मेरी लेखन शैली विविध और व्यापक बनी है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें