Aries Monthly Horoscope December 2025: सभी लोग जानना चाहते हैं दिसंबर का महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है.मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा,मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.
पारिवारिक जीवन
माह में पहले सप्ताह में परिवारिक संबंध मधुर रहेगा. परिवारिक समस्या दूर होगा.सभी सदस्य मिलजुलकर रहेगे परिवार के बुजुर्ग सदस्यों को सम्मान करे.दुसरे सप्ताह में थोड़ी अनबन बनेगा.आर्थिक स्थति मजबूत बनेगा.भाई बहन के साथ रिश्ता मजबूत बनेगा.धन का लाभ होगा.ससुराल में किसी कार्यक्रम को लेकर जाने का प्लान बनेगा.वाणी को नियंत्रण में रखे.
व्यापार तथा नौकरी
व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा. व्यापार को लेकर प्लानिंग करेंगे.व्यापार को लेकर आपका निर्णय महत्वपूर्ण रहेगा. महीने के दुसरे सप्ताह से थोड़ी परेशानी होगी.20 दिसंबर से अचानक से लाभ में वृद्धि होगा.नौकरी करने वाले को कार्य का बोझ ज्यादा रहेगा. कार्य को लेकर बाहर जाने का प्लान बन सकता है.सहकर्मी पर भरोसा नहीं करे मदद नहीं करेगे
शिक्षा तथा करियर
विधार्थियों को अपने पढाई पर फोकस रखना पड़ेगा. टेक्निकल पढाई कर रहे है कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.कॉलेज में पढाई कर रहे है रैंकिग से दूर रहे.परेशानी बढ़ सकती है. प्रतियोगिता परीक्षा की तयारी कर रहे है अलग से मेहनत करना पड़ेगा.करियर में संघर्ष करना पड़ेगा.नए तरीके से किस्मत नही अजमाए सफलता में परेशानी आ सकती है.
यहां देखें दिसंबर 2025 का मेष से लेकर मीन राशि का मासिक राशिफल
प्रेम जीवन
प्रेम सम्बन्ध में धक्का मुक्के खाना पड़ेगा ,सुरुआत में परेशानी बढेगा पार्टनर के साथ छोटी छोटी बात पर ध्यान नहीं दे अंतिम सप्ताह के बाद रिश्ते में उर्जा की वृद्धि होगी. वैवाहिक जीवन में सम्बन्ध मधुर रहेगा रिश्ते से प्रसन्न रहेगे. परिवार का सहयोग मिलेगा. सिंगल है प्रेम सम्बन्ध को लेकर जल्दबाजी नहीं करे थोड़ा इंतजार करे.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे स्वास्थ्य कमजोर रहेगा सितारे अच्छे स्थति में नहीं है आंख,कान से सम्बंधित समस्या बन सकता है.इसके आलावा मांसपेशियों में परेशानी आएगी खान -पान पर ध्यान रखे,स्वस्थ्य ठीक नहीं लगे तुरंत डॉक्टर से दिखाए.
उपाय
- मंगलवार को हनुमान जी का दर्शन करे, बूंदी का प्रसाद चढ़ाए.
- मस्तक पर पिला चंदन लगाए .
जन्मकुंडली, वास्तु, रत्न या व्रत-त्योहार संबंधी किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें:
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 / 9545290847

