वृश्चिक-आज आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे.आप किसी भी तरह आज अपना काम पूरा कर लेंगे.परिवार के लोगों से आपको मदद भी मिलती रहेगी.दूसरों की बात को सुनने की कोशिश करेंगे.लवमेटस फ़ोन पर लम्बी बात करेंगे, जिससेरिश्तें में नयापन आयेगा.काम के प्रति समर्पण होने से अधिकारी वर्ग आपसे इम्प्रेस होंगे जीवनसाथी का सहयोग बना रहेगा.बच्चों का मन पढ़ाई में लगेगा.अपने से बड़ों का आशीर्वाद लें, आपको सभी काम में सफलता मिलेगी.
लकी नंबर -9
लकी कलर -लाल
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन