मिथुन-आज का दिन आपके लिए सफलता के नए द्वार खोल सकता है.सुख के साधनों में वृद्धि होगी.पारिवारिक जीवन से असंतुष्ट भी रह सकते हैं.आप अधिक तनाव ना लें.संतान पक्ष की तरफ से कोई खुशी का समाचार प्राप्त होगा.पारिवारिक या रिश्तों की स्थिति को लेकर थोड़ी असुरक्षा की भावना रह सकती है.
शुभ अंक—2
शुभ रंग—श्वेत
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन