वृश्चिक राशिफल : आज आप कोई अनबन या उलझा हुआ मामला सुलझाने की कोशिश कर सकते हैं. इसमें सफलता मिलने के भी योग हैं. पुरानी बातें छोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करें. कोई ऐसी बात या परिस्थिति आपके सामने आ सकती है जिससे आपकी सोच बदल जाएगी. यहबदलाव आपके लिए शुभ रहेगा. आपके लिए दिन सकारात्मक हो सकता है. पैसों का फायदा होने और कार्यक्षेत्र में कोई उपलब्धि आपके नाम होने की भी संभावना बन रही है.
शुभ रंग- पीला
शुभ अंक- 8
"दैवज्ञ" डॉ श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिर्विद
संपर्क सूत्र न.- 9430669031