वृषभ
आज का दिन जीवन में किसी नयी खुशी का संकेत लायेगा. आपका जीवनसाथी आपको कोई बड़ी खुशखबरी देगा. परिवार के बाकी लोग भी काफी खुश नजर आयेंगे. रिश्तों और काम के बीच तालमेल बना रहेगा. आर्थिक रूप से आप स्ट्राँग रहेंगे. इंजीनियर्स को कोई बड़ा फायदा होगा. इस राशि के मैनेजर पॉस्ट के लोग अपने काम को अच्छे से संभालेंगे. बच्चों के साथ शॉपिंग करने मॉल जा सकते हैं, उन्हें काफी अच्छा लगेगा. सूर्यदेव को जल अर्पित करें, जीवन में खुशियां बनी रहेंगी
शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 7
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन
संपर्क सूत्र - 08986778277, 07001817818