तुला:- आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे. किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा. साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें. आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे. ऐसे लोगों से दूर रहें जिनकी बुरी आदतें आपके ऊपर असर डाल सकती हैं. आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा. आपके आक्रामक मिज़ाज के चलते जो आपको नापसंद करते हैं, आप और ज़्यादा उनकी आँखों की किरकिरी बन सकते हैं.
तुला राशिफल धन-संपत्ति ( Money) तुला राशि वाले जातक आज बिजनेस में लाभ नहीं मिलेगा.
तुला राशि सेहत ( Health )तुला राशि वाले जातक आज स्वास्थ्य समस्याएं सताएगी.
तुला राशि करियर (Career) तुला राशि वाले जातक नौकरी के नए अवसर मिलेंगे.
तुला राशि प्यार (Love) तुला राशि वाले आज का दिन प्यार में साथी के साथ अनबन हो सकती है.
तुला राशि परिवार ( Family) तुला राशि वाले जातक रिश्तेदारों से संबंधों में मधुरता बनेगी.
तुला राशि का उपाय ( Remedy) तुला राशि के जातक , उपाय– विष्णु मंत्र का जाप करें.
तुला राशि पूर्वाभास (Forecast)तुला राशि वालों आज पढ़ने वाले छात्र सफल होंगे.
शुभ अंक— 8
शुभ रंग— आसमानी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन