तुला: कार्यक्षेत्र व व्यावसाय से संबंधित क्षेत्रों में लाभ के योग हैं. आज व्यापार में उत्तम लाभ होगा. किसी खास मित्र के सहयोग से पिछले रुके हुए पुराने कार्य सम्पन्न होगे. पूंजी निवेश में लाभ के योग हैं. जीवनसाथी से तनाव हो सकता है. दाम्पत्य जीवन के अनुसार आज का दिन आपको कुछ नया अनुभव देकर जाएगा. किसी दोस्त की शादी का आमंत्रण भी आ सकता है.किसी तरह से बड़ा लाभ होने की संभावना है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. किसी तरह के विवाद में विजय प्राप्त होगी.
शुभ अंक—8
शुभ रंग— हरा
"दैवज्ञ" डॉ श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिर्विद
संपर्क सूत्र न.- 9430669031