कन्या: दूरस्थ क्षेत्रों में कारोबार को विस्तृत करने हेतु कशमकश करनी पड़ सकती है. जल्दबाजी में लिए हुए फैसले आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं. नया निवेश करने से पहले उससे जुड़ी पूरी जानकारी हासिल कर लें. दांपत्य जीवन में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं. शाम के समय बाहर निकलने से बचे और जितना हो सके घर में रहे. आज का दिन आपके लिए शुभ नही है. घर में भी किसी सदस्य की तबियत थोड़ी खराब रह सकती है.शुभ समाचार प्राप्त होंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कारोबार अच्छा चलेगा. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. चिंता तथा तनाव रहेंगे. प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी.
शुभ अंक—1
शुभ रंग— भूरा
"दैवज्ञ" डॉ श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिर्विद
संपर्क सूत्र न.- 9430669031