वृश्चिक: कोई भरोसेमंद धोखा दे सकता है. क्रोध से बचें. जीवन साथी के साथ मधुरता के योग हैं. गृहस्थ जीवन में खुशहाली होगी. आज कोशिश करें कि आपकी बातों से कोई आहत ना हो. घर के बड़ों के आर्शीवाद से बड़ा काम पूरा होगा. स्वभाव में उग्रता हावी रहेगी जिस कारण रिश्तों में तनाव आ सकता है. किसी को आपकी कही कोई बात बुरी भी लग सकती है इसलिये बोलते समय अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे.कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. थकान व कमजोरी रह सकती है. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. दूसरों से अधिक अपेक्षा न करें. बेवजह चिड़चिड़ापन रहेगा.
शुभ अंक—2
शुभ रंग— पीला
"दैवज्ञ" डॉ श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिर्विद
संपर्क सूत्र न.- 9430669031