मिथुन: कार्यक्षेत्र का माहौल मनमुताबिक रहने से आपका कार्य में मन लगेगा. पैसों से जुड़े मामलों में आपको सावधानी बरतने की जरुरत है. फिजूलखर्ची करने से बचें. बाहरी किसी व्यक्ति से कहा सुनी हो सकती है. क्रोध और वाणी पर सयमं रखें. आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि कई बदलाव देखने को मिलेंगे. परिवार में मंगल कार्य भी हो सकते है.कार्यक्षेत्र के लिए नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. बिगड़े काम बन सकते हैं. समाजसेवा करने का मन बनेगा. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी.
शुभ अंक—9
शुभ रंग— नारंगी
"दैवज्ञ" डॉ श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिर्विद
संपर्क सूत्र न.- 9430669031