मकर: आज आप अपने सभी महत्वपूर्ण मामलों को नए स्तर पर सुलझाने की कोशिश करेंगे. किसी उच्च पदस्थ अधिकारी के समक्ष भावी योजनाओं का खाका पेश करने का मौका मिलेगा. आर्थिक और पारिवारिक मोर्चे पर आज का दिन सामान्य रहने वाला है. धन निवेश में लाभ के योग हैं. किसी चीज़ को लेकर खर्चा होगा. किसी बाहरी व्यक्ति का घर के मामलो में दखल हो सकता है जो आपको पसंद नही आएगा.कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. थकान व कमजोरी रह सकती है. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. दूसरों से अधिक अपेक्षा न करें. बेवजह चिड़चिड़ापन रहेगा.
शुभ अंक—5
शुभ रंग— नारंगी
"दैवज्ञ" डॉ श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिर्विद
संपर्क सूत्र न.- 9430669031