Aaj Ka Rashifal,19 मई 2023: आज तारीख है 19 मई 2023 दिन शुक्रवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.
हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
रोजगार मिलेगा. अप्रत्याशित लाभ होगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. विवाद न करें. सिंगल लोगो की सोशल मीडिया पर किसी के साथ सकारात्मक बातचीत तो शुरू होगी लेकिन वह किसी कारणवश बंद भी हो जाएगी. ऐसे में पहले से ही सतर्कता बरतें तो अच्छा रहेगा.
लकी नंबर 7
लकी कलर स्लेटी
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
फालतू खर्च होगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. वाणी पर नियंत्रण रखें. चिंता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा.सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के लिए आज का दिन थोड़ा आपाधापी से भरा होगा जिससे उन्हें अत्यधिक काम करना होगा. ऐसे में परिवार के लिए समय बहुत कम निकल पायेगा. लकी नंबर 6 लकी कलर केसरी
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
विवाद से क्लेश होगा. शारीरिक कष्ट संभव है. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा सफल रहेगी.यदि आपको पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है तो डॉक्टर के संपर्क में रहे अन्यथा यह अचानक से बढ़ सकती है. घर के किसी काम से बाहर जाना हो तो पूरी सावधानी बरते.
लकी नंबर 4
लकी कलर नीला
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
घर-बाहर तनाव रहेगा. विवाद को बढ़ावा न दें. जल्दबाजी न करें. नई योजना बनेगी. परिवार का कोई सदस्य बेवजह आपके जीवन में दखल देने का प्रयास करेगा. ऐसे में यदि आपने संयम और चतुराई से काम नहीं लिया तो वे आपका फायदा भी उठा सकते है.
लकी नंबर 9
लकी कलर पीला
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. यात्रा सफल रहेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. कानूनी बाधा दूर होकर लाभ होगा. कोई बात मन ही मन परेशान कर सकती है. इसकी वजह से मन बेचैन रहने की संभावना है. ऐसे में अपने व्यवहार को मृदु रखे अन्यथा बेचैनी बढ़ जाएगी. किसी से अपने मन की बात को साँझा करेंगे तो बेहतर परिणाम मिलेंगे.
लकी नंबर 5
लकी कलर गुलाबी
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है. पुराना रोग उभर सकता है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. परिवार की स्थिति अच्छी रहेगी.विवाहित लोगों के लिए आज का दिन उत्तम सिद्ध होगा खासकर गृहिणियों के लिए. उन्हें अपने पति से कोई उपहार या नयी चीज़ मिल सकती है जिससे दोनों के बीच प्रेम और बढ़ेगा.
लकी नंबर 3
लकी कलर भूरा
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
शारीरिक कष्ट से बाधा संभव है. भागदौड़ रहेगी. घर-परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. राजकीय सहयोग मिलेगा. आज का दिन परिवार के सदस्यों में आपसी मेलझोल बढ़ाने वाला होगा. सभी सदस्यों के बीच आपसी विश्वास पहले की अपेक्षा और ज्यादा मजबूत होगा. आपको अपने भाई व बहनों की ओर से मुख्यतया सहयोग मिलेगा जो आपकी तरक्की में सहायक होगा.
लकी नंबर 2
लकी कलर ग्रे
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
चोट व रोग से बाधा संभव है. बेचैनी रहेगी. भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी. रोजगार मिलेगा. शिक्षा की दृष्टि से आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण होगा व सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता हैं. आप अपनी शिक्षा को लेकर तनाव का शिकार भी हो सकते हैं जिससे मन में उदासी छाई रहेगी.
लकी नंबर 7
लकी कलर मैरून
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग को सफलता मिलेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रमाद न करें.प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों को आज के दिन थोड़ा आराम अवश्य मिलेगा लेकिन उन्हें अपने ऑफिस की राजनीति से बचकर रहना चाहिए अन्यथा यह उनके लिए ही मुसीबत खड़ी कर सकता हैं.
लकी नंबर 6
लकी कलर आसमानी
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
पुराना रोग उभर सकता है. भागदौड़ रहेगी. दु:खद समाचार मिल सकता है. धैर्य रखें. अस्वस्थता बनी रहेगी.परिवार के सदस्यों का झुकाव अध्यात्म की ओर ज्यादा होगा व घर में कोई धार्मिक आयोजन होने की भी संभावना है. घर पर रिश्तेदारों का भी आना-जाना लगा रहेगा जिस कारण व्यस्तता बनी रहेगी.
लकी नंबर 9
लकी कलर संतरी
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
प्रयास सफल रहेंगे. प्रशंसा प्राप्त होगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. वाणी पर नियंत्रण रखें. लाभ होगा.पेट से संबंधित कुछ समस्याएं हो सकती है जैसे कि उल्टी, दस्त, कब्ज, गैस बनना इत्यादि. इसलिये खानपान का विशेष ध्यान रखे व बाहर का खाना खाने से बचे. जितना हो सके घर का बना पोष्टिक आहार ही ले.
लकी नंबर 1
लकी कलर हरा
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन व्यापार की दृष्टि से उत्तम रहेगा व आपको नए-नए विचार भी आयेंगे.आज का दिन व्यापार की दृष्टि से उत्तम रहेगा व आपको नए-नए विचार भी आयेंगे. इन्हीं के आधार पर आप अपना कुछ नया काम शुरू करने का विचार भी कर सकते हैं. भविष्य की दृष्टि से यह कार्य आपके लिए बहुत अच्छा होगा.
लकी नंबर 8
लकी कलर श्वेत