Aaj Ka Rashifal 15 May 2025: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज गुरुवार 15 मई 2025 का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें…
मेष-
आज भागीदारी के कामकाज, सार्वजनिक जीवन के लिए अनुकूल समय है. नये करार करने के लिए अथवा उससे संबंधित चर्चा करने के लिए दोपहर के बाद का समय अनुकूल समय है.कामकाज में भी आप सतर्कता रखें. शत्रुओं से सावधान रहें.
शुभ अंक—1 शुभ रंग— गुलाबी
आज 15 मई 2025 का ये है पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त और अशुभ समय
वृषभ-
आज आपको आर्थिक विषयों पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा अन्यथा गलत व्यक्ति के साथ आर्थिक लेन-देन अथवा गलत दिशा में निवेश के कारण आपका पैसा फंस जाएगा.प्रोफेशनल खर्च बढ़ेगा.जल्दबाजी में निर्णय न लें.किसी के साथ उग्र चर्चा हो सकती है.
शुभ अंक—6 शुभ रंग— सफेद
मिथुन-
आपका छोटी यात्रा का योग है. यात्रा में हुई नयी पहचान व्यवसायिक परिप्रेक्ष्य में आपके लिए लाभदायी सिद्ध होगी.स्वास्थ्य की विशेष सावधानी रखें,क्योंकि काम के भार के कारण मौसमजन्य बीमारियों से ग्रसित होने की संभावना रहेगी.
शुभ अंक—2 शुभ रंग—ग्रे
कर्क-
आज के दिन आपको जो खाली समय मिलने वाला है, उसका भरपूर लाभ लें और अपने परिवार के साथ कुछ प्यार भरे पल गुज़ारेंगे.ध्यान से वाहन चलाएँ.महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें.
शुभ अंक— 9 शुभ रंग—लाल
सिंह-
आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी. निवेश से जुड़े अहम फ़ैसले किसी और दिन के लिए छोड़ देने चाहिए. घरेलू ज़िम्मेदारियों से किसी भी क़ीमत पर पल्ला न झाड़ें.अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें.
शुभ अंक—8, शुभ रंग— गुलाबी
कन्या-
आज अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे.सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएँ और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें.स्वयं को भाग-दौड़ के लिए बाध्य न करें.आर्थिक स्थिति को बेहतर रहेगा.
शुभ अंक—7 शुभ रंग— हरा
तुला-
आज पारिवारिक जीवन में सद्भाव बना रहेगा.पूर्व के प्रयासों के माध्यम से धन लाभ की संभावना बन रही है. भाई-बहन आपका सहयोग करेंगे. प्रोफेशनल लाइफ में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
शुभ अंक—2 शुभ रंग—ग्रे
वृश्चिक-
आज कार्यस्थल पर कड़ी मेहनत करनी होगी,आपको भविष्य में अवश्य मिलेगा.अनिद्रा या नेत्र संबंधी पीड़ा हो सकती है.भाई-बहन की ओर से सहयोग मिलेगा.स्वयं के प्रयासों से धन लाभ होने की संभावना रहेगी.
शुभ अंक—4 शुभ रंग— नारंगी
धनु-
आज मानसिक शक्ति बेहतर होगी.कानूनी लड़ाई या प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी.जीवनसाथी की सेहत थोड़ी कमजोर रह सकती है. कार्यस्थल पर मन मुताबिक सफलता मिलने से प्रसन्नता होगी.
शुभ अंक—8 शुभ रंग— नारंगी
मकर-
आज आप अपने कार्य क्षेत्र में जमकर मेहनत करेंगे.धार्मिक मामलों के प्रति आपकी रूचि जागृत होगी. किसी आध्यात्मिक संस्थान से जुड़ना भी संभव है. कार्यक्षेत्र में कम मेहनत से अधिक लाभ प्राप्त होगा. भाई-बहनों से सम्बन्ध काफी अच्छे रहने की सम्भावना है.
शुभ अंक—7 शुभ रंग— हरा
कुंभ-
आज स्वास्थ्य के प्रति आपको सचेत भी रहना होगा. नेत्र विकार व सिरदर्द से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती है.किसी मित्र से आपको आर्थिक मदद प्राप्त होने की भी सम्भावना है.बिज़नेस में धन की अच्छी
मीन-
आज आपके अनेक मनोरथों को सिद्ध करने वाला रहेगा.आपकी कार्यक्षमता काफी अच्छी बनी रहेगी. आपके पराक्रम में इजाफ़ा होगा.धर्म-कर्म के कार्यों में आपकी रुचि जागृत होगी. परोपकार व समाज सेवा जैसे कार्यों में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.
शुभ अंक—4 शुभ रंग— लाल