मिथुन:- सितारों की स्थिति आपके लिए खास हो सकती है. आज आप सक्रिय रहेंगे. ऑफिस में नया काम या नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. कुछ नए लोग आपसे जुड़ सकते हैं. लव पार्टनर की मदद से धन लाभ के योग हैं. आपको भावनात्मक सहयोग मिल सकता है. सामाजिक और सामूहिक कामों के लिए लोगों से मुलाकात हो सकती है. ताजगी और स्फूर्ति महसूस होगी. सेहत में सुधार होने के योग हैं.
मिथुन राशिफल धन-संपत्ति करियर ( MoneyCareer) मिथुन राशि वाले जातक आज काम को लेकर नई योजना बनायेंगे और नौकरी में प्रमोशन के योग है.
मिथुन राशि सेहत ( Health )मिथुन राशि वाले जातक सेहत उंच नीच बना रहेगा.
मिथुन राशि प्यार (Love) मिथुन राशि वाले आज का दिन आपका साथी आपसे चिट कर सकता है.इसका आपको गहरा दुख होगा.
मिथुन राशि परिवार ( Family) मिथुन राशि वाले जातक ननिहाल के लोगों के साथ समय बितायेंगे
मिथुन राशि का उपाय ( Remedy)मिथुन राशि के जातक गणेश जी को आज दुर्वा चढ़ायें.
मिथुन राशि पूर्वाभास (Forecast)मिथुन राशि वालों आज आपके घर में बहुत सारे मेहमान आयेंगे.
शुभ अंक—5
शुभ रंग— गुलाबी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन