सिंह राशि:-आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा. रूका हुआ पैसा वापिस मिलेगा, आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा. परिवार के सदस्यों में आपसी अनबन हो सकती है, बैठकर बातचीत करने से सब ठीक हो जाएगा. उनके सुख-दुख के भागीदार बनेंगे, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख्याल रखते हैं. बायोलॉजी के स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल पर ध्यान देंगे , वरना आगे चलकर दिक्कतें होंगी. आज आप अपने बिजनेस पार्टनर को कोराबार में जुड़े रहने के लिए काफी मान मनौवल करेंगे. आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. तिल का लड्डू बनाकर जल में प्रवाहित करें, घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा.
सिंह राशिफल धन-संपत्ति ( Money) सिंह राशि वाले आज जातक बिजनेस बढाने का सोचे.
सिंह राशि सेहत ( Health )सिंह राशि वाले जातक आज आपकी मानसिक स्थिति अच्छी रहेगा.
सिंह राशि करियर (Career) सिंह राशि वाले जातक आज नई नौकरी के लिए प्रयास करेंगे.
सिंह राशि प्यार (Love) सिंह राशि वाले जातक आज आपका नाजायज रिश्ता समाज को खटकेगा.
सिंह राशि परिवार ( Family)सिंह राशि वाले जातक आज परिवार में लोगों के साथ मौज-मस्ती करेंगे.
सिंह राशि का उपाय ( Remedy) सिंह राशि के जातक आप सूर्य मंत्र का जाप करें.
सिंह राशि पूर्वाभास (Forecast)सिंह राशि वाले जातक खरीदारी करने से बचें तो अच्छा रहेगा.
शुभ अंक—5
शुभ रंग— गुलाबी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन