मीन-आज आज ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ.मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है.संवेदनशीलता और प्रेम की भावनाओं से हरा-भरा मन आज विपरीत लिंगीय पात्रों की तरफ अधिक आकर्षित होगा. वैभवी मौज-शौक की वस्तुएँ नए वस्त्राभूषण तथा वाहन वगैरह की खरीदारी होगी. उत्तम दांपत्यजीवन मिलेगा.आर्थिक तौर पर सुधार तय है.
शुभ अंक—8
शुभ रंग—गुलाबी