मकर राशिफल-आज आपका दिन नॉर्मल रहेगा. आज आपको कार्यक्षेत्र में पहले से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. भावनात्मक संतुलन बनाने की कोशिश में सफल रहेंगे. जो लोग सोने या चांदी के व्यापार से जुड़े हैं उन्हे सतर्कता बरतने की जरुरत है. निवेश जांच परख कर करें. आज घर के आस-पास किसी सामाजिक समारोह का हिस्सा बन सकते हैं. माता दुर्गा की धूप- दीप से पूजा करें. सब मंगल होगा.
शुभ अंक—9
शुभ रंग— सुनहरा