कन्या राशिफल-आज आपका दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है. आज समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. सामाजिक कार्य का हिस्सा बन सकते हैं. ऑफिस में आपके जूनियर आपसे काम सीखना चाहेंगे. कुवारें युवकों के लिये शादी का अच्छा प्रस्ताव आ सकता है. मार्केटिंग और सेल्स की फील्ड से जुड़े लोगों कों अच्छे क्लांइट मिल सकते हैं. आज पुराने रिश्तों में आयी खटास भी खुद-ब- खुद दूर हो जायेगी. भगवान गणेश की पूजा करें. सुख-समृद्धि बनी रहेगी.
शुभ अंक—1
शुभ रंग— आसमानी