मकर- आज विवाहित अपने जीवनसाथी को अधिक टाइम देंगे तो दोनों के रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. हो सकता है शाम तक किसी समारोह में साथ जाने का भी प्लान बना सकते हैं. आपको अधिक काम होने की वजह से आपको थकावट हो सकती है. ऑफिस में सीनीयर्स आपके कामों से प्रभावित होकर आपका प्रमोशन कर सकते हैं. आज घर में किसी सदस्य से आपकी बहस हो सकती है. बेहतर होगा कि आज किसी बात पर गुस्सा करने से बचें. केसर का तिलक लगाने से आप थकान महसूस करेंगे.
शुभ अंक—7
शुभ रंग—क्रीम
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन