मकर:- आज आप अपनी नयी सोच से अपने कार्यक्षेत्र में बहुत ही उन्नति हासिल करेंगे. आज आपका नए लोगों से संपर्क होगा और नए लोगों से मित्रता होगी. सुनी-सुनाई बातों पर आँखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. काम-काज की व्यस्तता बनी रहेंगी. आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, बेहतर स्वास्थ्य के लिए सुबह योग करना शुरू करें. अपनी सफलता का विश्वास मन में रखें, प्रयास करें, तो सफलता आपको निश्चित मिलेगी.
लकी नंबर -3
लकी कलर -गुलाबी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन