कन्या:- आज आपकी सभी मन की अभिलाषाएं पूर्ण होगी. किसी भी कार्य को ध्यानपूर्वक सीखने में मन लगेगा. बड़ों का प्यार मिलेगा, मां भगवती आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगी.
कन्या राशिफल सेहत ( Health) कन्या राशि के जातक आज घर परिवार में ही धार्मिक आयोजन हो सकता है.
कन्या राशि करियर ( Career) कन्या राशि वाले सेहत का ध्यान रखना होगा.
कन्या राशि धन-संपत्ति ( Money)कन्या राशि के जातक भाग्य वृद्धि के साथ आकस्मिक धन लाभ होगा.
कन्या राशि प्यार ( Love) कन्या राशि के जातक गर्लफ्रेंड से मुलाकात होगी.रोमांस और नए रिलेशन बनाने का दिन है.आपकी लापरवाही से प्रेम के रिश्ते उलझ सकते हैं. अपनी दोस्ती के लिए पहल आपको करनी पड़ेगी.
कन्या राशि परिवार ( Family) कन्या राशि वाले संतान की वजह से मन अशांत रहेगा.
कन्या राशि का उपाय ( Remedy) कन्या राशि वाले जातक सूर्य नमस्कार करें, सेहत अच्छी रहेगी
कन्या राशि पूर्वाभास (Forecast) कन्या राशि के जातक आज आपके रिश्ते की बात पक्की होगी.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - हरा
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन